scorecardresearch
 

'ठाकरे सरकार ने आज तीसरी बार मेरी जान लेने की कोशिश की', किरीट सोमैया का आरोप

भाजपा नेता किरीट सोमैया पर शिवसैनिकों की ओर से किए गए हमले के बाद उन्होंने आरोप लगाया है कि ठाकरे सरकार मेरी जान लेना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि खार में हमले को लेकर ठाकरे सरकार ऐसा तीन बार कर चुकी है. वहीं उन्होंने खार पुलिस पर भी FIR दर्ज न करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
किरीट सोमैया. -फाइल फोटो
किरीट सोमैया. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राणा दंपति की गिरफ्तारी के बाद खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे सोमैया
  • सोमैया ने ट्वीट कर दी थी हमले की जानकारी

भाजपा के नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि ठाकरे सरकार ने तीसरी बार उनकी जान लेने की कोशिश की है. इससे पहले ठाकरे सरकार ने वाशिम और पुणे में मेरी जान लेने की कोशिश कर चुकी है. इसके अलावा किरीट सोमैया ने मुंबई की खार पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाए पुलिस ने फर्जी FIR दर्ज कर दी है.

Advertisement

रात करीब 2 बजे पुलिस स्टेशन से बाहर निकले किरीट सोमैया ने कहा कि पुलिस की ओर से दर्ज किए गए फर्जी FIR में कहा गया है कि सिर्फ एक छोटा सा पत्थर मुझपर फेंका गया था, जबकि 70 से 80 लोगों ने मुझपर हमला किया और मेरी जान लेने की कोशिश की गई. भाजपा नेता के इस आरोप के बाद मुंबई पुलिस के डीसीपी मंजूनाथ सिंघे ने कहा कि FIR दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. 

बता दें कि शनिवार को शिवसैनिकों ने राणे दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. इसके बाद खार पुलिस नवनीतराणा को थाने लेकर गई थी. शिवसैनिकों ने थाने में शिकायत देकर कहा कि उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है. राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. 

Advertisement

राणा दंपति की गिरफ्तारी के बाद खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे सोमैया

इसके बाद शाम को राणा दंपति को IPC 153A के तहत खार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राणा दंपति की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के नेता किरीट सोमैया खार पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता वहां विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जैसे ही किरीट सोमैया पुलिस स्टेशन के बाहर निकले, आरोप है कि कुछ शिवसेना के कार्यकर्ता ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. किरीट सोमैया की गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया, किरीट सोमैया को भी चोट लगी. 

किरीट सोमैया के जबड़े के नीचे, चहरे और आंख के नीचे चोट आई है. इसके बाद खार थाने से निकलने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट किया, ''शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव किया, मेरी कार के शीशे टूट गए, मैं घायल हो गया, बांद्रा थाने की ओर भागा.''

सोमैया ने ट्वीट कर दी थी हमले की जानकारी

किरीट सोमैया ने एक और ट्वीट किया, "पुलिस ने सीएम उद्धव ठाकरे के गुंडों को खार पीएस पर इकट्ठा होने दिया. जब मैं बाहर निकला, तो गुंडों ने पथराव शुरू कर दिया और मेरी कार की खिड़की तोड़ दी, मुझे भी चोट लगी."

Advertisement

इससे पहले सोमैया ने ट्वीट कर कहा था कि मैं रवि राणा और नवनीत राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन जाऊंगा, देखते हैं मुझे कौन रोकता है. उन्होंने कहा कि जो आज नवनीत राणा के यहां विरोध कर रहे थे, वे शिवसैनिक नहीं, गुंडे हैं. इस सरकार का अंत आ गया है.

(रिपोर्ट- एजाज खान)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement