scorecardresearch
 

Mumbai: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, हमले में तीन लोग जख्मी

मुंबई से सटे कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा इलाके में स्थित श्री ओम दत्ताकृपा इमारत में सुबह 8.30 बजे तेंदुआ घुस आया. लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ श्री राम अनुग्रह टावर में घुस गया. हैरान-परेशान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी. वन विभाग, पुलिस, दमकल विभाग और प्राणी मित्र संगठन मौके पर हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई से सटे कल्याण के रिहायशी इलाके में एक घर में तेंदुआ घुस आया. उसने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेंदुए के इलाके में घुसने से दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि ये तेंदुआ मलंगगढ के जंगल से आया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि मुंबई से सटे कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा इलाके में स्थित श्री ओम दत्ताकृपा इमारत में सुबह 8.30 बजे तेंदुआ घुस गया. लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ श्री राम अनुग्रह टावर में घुस गया. 

तेंदुए को पकड़ने में जुटीं टीमें

तेंदुए के घर में घुसते हुए लोगों ने वीडियो भी बनाया. हैरान-परेशान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी. वन विभाग, पुलिस, दमकल विभाग और प्राणी मित्र संगठन मौके पर हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए डार्ट गन का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे वह बेहोश हो जाएगा. 

हो सकता थी बड़ी घटना
जिस समय तेंदुआ घर में घुसा उस वक्त एक दिव्यांग व्यक्ति अपने 6 महीने के बच्चे के साथ अंदर था. उस पर तेंदुए ने हमला भी किया. वह खुद घायल हो गया लेकिन बच्चे को बचा लिया. घायल का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

कर्नाटक के KR में भी मच गया था हड़कंप
नवंबर महीने के पहले सप्ताह में KR नगर में एक तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया था. तेंदुए के हमले में 3 लोग घायल हुए थे. तेंदुए को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिशें की गईं. इसके लिए जाल बिछाया गया था. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारी उसको पकड़ पाए थे.

 

Advertisement
Advertisement