scorecardresearch
 

लोकल ट्रेन शुरू होने से राहत महसूस कर रहे हैं मुंबईकर, सरकार से की ये मांग

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्टेशन पर लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे अब्दुल ने बताया कि वह इस शहर में नए-नए आए हैं. इन दिनों आने जाने में उन्हें काफी पॉकेट ढीली करनी पड़ रही थी.

Advertisement
X
मुंबई लोकल ट्रेन सेवा शुरू (फाइल फोटो)
मुंबई लोकल ट्रेन सेवा शुरू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज से बहाल हुई लोकल ट्रेन सेवा
  • राहत महसूस कर रहे हैं मुंबईवासी
  • लोगों को सभी प्रतिबंध हटने का इंतजार

मुंबई में आज से लोकल ट्रेन को आम लोगों के लिए बहाल कर दिया गया है. हालांकि फिलहाल आम यात्रियों के लिए कुछ प्रतिबंध के साथ लोकल ट्रेन शुरू की गई है. लेकिन मुंबईवासियों में इस खबर को लेकर काफी खुशी है. क्योंकि अब उन्हें कामकाज पर जाने के लिए घंटों मुंबई के ट्रैफिक में पसीना नहीं बहाना होगा. आजतक ने पहले दिन कुछ यात्रियों से बात कर यह जानने की कोशिश की है कि आम लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन बहाल करने से कितनी राहत मिली है. 

Advertisement

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्टेशन पर लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे अब्दुल ने बताया कि वह इस शहर में नए-नए आए हैं. इन दिनों आने-जाने में उन्हें काफी पॉकेट ढीली करनी पड़ रही थी. अब्दुल ने कहा कि मैं इस शुरुआत के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. अब मेरे जैसे नए लोगों को यात्रा करने में और जॉब ढूंढने में आसानी होगी.

देखें- आजतक LIVE TV

प्रतिबंधित समय को लेकर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे इसको लेकर भी ढील दी जाएगी. यह एक अच्छी शुरुआत है और मुंबई वासियों को चाहिए कि वो सरकार की मदद करे, जिससे शहर में जल्द सामान्य हालात बहाल हो सके.

यात्रियों ने ली राहत की सांस
यात्रियों ने ली राहत की सांस

 

वहीं कुर्ला स्टेशन पर लोकल ट्रेन पकड़ने आए राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि कई महीनों बाद मैं आज एक बार फिर लोकल ट्रेन की यात्रा करूंगा.अब मैं कई घंटो तक ट्रैफिक में नहीं फंसूंगा. शुरुआत कर दी गई है. मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द ही पूरे दिन के लिए लोकल ट्रेन सेवा बहाल करेगी. इससे लोगों को यात्रा करने में बहुत आसानी होगी. 

Advertisement

पालगढ़ जा रहे मनीष ने कहा कि मैं लॉकडाउन के बाद यात्रा कर रहा हूं. मेरी सरकार से बस इतनी अपील है कि इसकी टाइमिंग बढ़ाकर 12 बजे दोपहर तक कर दी जाए. जिससे कि सभी लोग शांतिपूर्वक ऑफिस पहुंच सकें. अब सभी लोग सुरक्षा संबंधित सावधानियों से भलि-भांति अवगत हैं. इसलिए वो इनका पूरा ख्याल रखेंगे. अब सरकार लोकल ट्रेन की समय सीमा बढ़ा दे, जिससे कि लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी. 

लोकल में सफर कर खुश नजर आए मुंबईकर
लोकल में सफर कर खुश नजर आए मुंबईकर

 
बता दें, आम लोगों को लोकल ट्रेन्स पर सुबह सेवाएं शुरू होने से 7 बजे तक यात्रा की छूट होगी. इसके बाद 7 बजे से 12 बजे तक इसेंशियल स्टाफ यात्रा कर सकता है. 12 से दोपहर चार बजे तक फिर आम यात्री सफर कर सकेंगे. 4 बजे से 9 बजे तक इसेंशियल स्टाफ, और उसके बाद फिर रात 9 से ट्रेन बंद होने तक आम यात्री सफर कर सकेंगे.  

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक, सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को ही लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति होगी. इसलिए इस दौरान लोकल ट्रेनों में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी.  

Advertisement

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य 

यात्रियों को लोकल ट्रेन में सफर करते समय रेलवे व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस को मानना होगा. सफर के दौरान यात्रियों के लिए कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोविड-19 नियमों (SOP) का पालन करना अनिवार्य है. 

रेल मंत्री ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान कोरोना वायरस रोकथाम संबंधी सभी नियमों का पालन करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही हमारे और अन्य लोगों के लिए परेशानी बन सकती है. 

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई 

मुंबईकरों को यात्रा के दौरान कोविड संक्रमण को रोकने से जुड़ी शर्तों के साथ टाइमिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. यदि कोई आम यात्री निर्धारित समय के नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर कार्रवाई हो सकती है. 

बता दें कि सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की फिलहाल 2,985 लोकल ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं, जो कुल लोकल सर्विस का करीब 95 फीसदी है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में आम लोगों के लिए उपनगरीय रेल सेवाओं को 01 फरवरी से बहाल करने की शुक्रवार को मंजूरी दी है.

 

Advertisement
Advertisement