बीती रात मुंबई के कमला मील्स इलाके में पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायलों की संख्या भी बढ़कर 55 पहुंच गई है. हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा बीएमसी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं, कहा जा रहा है कि पब के पास 'रूफ टॉप पब' की परमिशन नहीं थी.
आग देर रात करीब 12 से साढ़े 12 बजे के बीच लगी थी, फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी है.
बड़े अपडेट्स -
07:00 PM: शुक्रवार को मुंबई के कमला मिल्स आग्निकांड मामले में पुलिस ने '1 Above' पब के मालिक के परिजनों से थाने में पूछताछ की.
04:20 PM: शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि बीएमसी कमिश्नर को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन मौतों के लिए जिम्मेदार रेस्तरां मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. फडणवीस ने कहा कि अगर मामले में बीएमसी की लापरवाही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
01:41 PM: हादसे के बाद मोजो पब की ओर से बयान आया है. पब की ओर से कहा गया है कि हमारे सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं, सभी सर्टिफिकेट हैं. स्टाफ को आग से निपटने के सभी उपायों की ट्रेनिंग दी गई है. हमने सभी नियमों का पालन किया है, हम पुलिस और अधिकारियों की जांच में मदद कर रहे हैं. उन्होंने हादसे पर दुख जताया है.
01:23 AM: मुंबई पब हादसे में पब मालिक को ढूंढने के लिए पुणे रवाना. पब मालिक में से एक पार्टनर अभिजीत मानका पुणे निवासी हैं. इसके अलावा पुलिस अन्य दो पार्टनर नहतेश सांघवी और जिगर सांघवी की तलाश कर रही है. दोनों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है.
01:18 PM: हादसे में घायल हुए लोगों में 3 NRI भी, भाटिया अस्पताल में भर्ती.
01:07 PM: हादसे में घायल होने वालों की संख्या 55 पहुंची.
12:42 PM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने घायलों के लिए दिल्ली में सभी ट्रॉमा सेंटरों को तैयार रहने के निर्दश दिए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले पर संपर्क में हैं.
12: 30 PM: ये मामला संसद में भी उठा. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया बोले कि ये हादसा एक तरह का डेथ ट्रैप था, इस मसले पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस इलाके में जितने भी बार या पब हैं उनका फायर ऑडिट होना चाहिए. शिवसेना कोटे से केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.
हादसे की तस्वीरें यहां देखें.... पब में पलभर में हुई खौफनाक तबाही, बाथरूम से निकली लाशें
BMC पर उठ रहे हैं लगातार सवाल
हादसे के बाद बीएमसी पर लगातार सवाल उठे रहे हैं. कहा जा रहा है कि रेस्तरां के पास रूफ टॉप रेस्तरां का लाइसेंस नहीं था, उन्होंने अपने आप ही वो बार चला रखा था. शायद यही कारण था कि वहां पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. इसके अलावा एक आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा है कि वह इस इलाके में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जवाब में बीएमसी ने कहा था कि वहां पर हमने जांच की है, उस जगह कोई अवैध निर्माण नहीं है.
यहां पर खुशबू नाम की लड़की की बर्थडे पार्टी चल रही थी, इसी कारण यहां पर काफी भीड़ थी. हादसे में खुशबू की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अपने दोस्तों के साथ खुशबू 29वां बर्थडे सेलिब्रेट करने आई थी. उसने 12 बजे केक काटा. सभी दोस्त खुशबू की बर्थडे पार्टी की खुशियां मना रहे थे कि तभी 12.30 बजे पब में आग फैल गई.
आग लगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई फायर सर्विस के प्रमुख ने कहा है कि पब में आग बुझाने वाला कोई भी यंत्र काम नहीं कर रहा था. इसके अलावा बीजेपी सांसद किरीट सौमेया ने कहा कि पब अवैध तरीके से बना हुआ था, इस हादसे के लिए बीएमसी जिम्मेदार है.
PHOTOS: पब में 12 बजे बर्थडे केक काटा और 12.30 बजे आग में जलकर हो गई मौत
दम घुटने से हुई मौत
मुंबई के लोअर परेल इलाके में लोगों की मौत दम घुटने की वजह से बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोजोस लॉउंज में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला. करीब कई लोग अंदर फंसे हुए थे. इन्हें घटना के तुरंत बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्कयू कर केईएम अस्पताल ले गई, जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मुंबई आग हादसे पर दुख जताया है.
Anguished by the fire in Mumbai. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. I pray that those injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 29, 2017
Disturbing news about the fire in Mumbai. Condolences to the bereaved families and wishing the injured an early recovery. Commend the valiant efforts of fire-fighters and those in rescue ops #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 29, 2017
घायलों में कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. चश्मदीद के मुताबिक आग लगने से पहले धमाका भी हुआ था, जिसके बाद चीख पुकार मच गई. धीरे-धीरे आग बाहर तक फैल गई और लोगों को बाहर निकलने के मौका भी नहीं मिला. इस इलाके में कई कॉरपोरेट के ऑफिस हैं, जो 24 घंटे खुले रहते हैं. खबर मिलने तक आग पर काबू करने की कोशिश जारी थी.
हादसे के बाद देर रात बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया. मीडिया के सवालों से वो बचते नज़र आये, क्योंकि बताया जा रहा है कि जिस पब में आग लगी वो अवैध तरीके से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले जांच की जाएगी.
#WATCH: Last night visuals of fire at #KamalaMills compound in #Mumbai's Lower Parel, the incident has claimed 14 lives. pic.twitter.com/Ud2s6QXTFF
— ANI (@ANI) December 29, 2017
फायर ब्रिगेड का कूलिंग और सर्च आपरेशन चलता रहा. पुलिस ने इस मामले में ADR के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है, हालांकि ये मामला किसके खिलाफ दर्ज हुआ है, पुलिस ने इसे जांच का विषय होने का कारण साफ नहीं किया है. बता दें कि 18 दिसंबर को भी मुंबई के साकीनाका इलाके में भी आग से जलकर 12 लोगों की मौत हो गई थी.