मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स पर थीम पार्क बनाने का रास्ता क्लीयर हो गया है. बीते मंगलवार को रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब (RWITC) के 76 फीसदी सदस्यों ने इसके पक्ष में वोटिंग की. शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीजेपी और कॉन्ट्रैक्टर मिलकर रेसकोर्स की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.
टर्फ क्लब के 700 सदस्यों ने इसके लिए वोट किया था. मंगलवार को घोषित हुए रिजल्ट के मुताबिक, 540 सदस्यों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि 160 लोगों ने इसका विरोध किया. RWITC के अधिकतम सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है तो अब क्लब मैनेजमेंट थीम पार्क के लिए सरकार से संपर्क करेगा.
इस योजना के खिलाफ कुछ लोग कोर्ट चले गए हैं, जबकि आदित्य ठाकरे ने भी इस योजना का विरोध करते हुए इसे जमीन हड़पने का सौदा बताया है. ठाकरे ने इस योजना का समर्थन करने पर क्लब की गतिविधियों को बाधित करने की भी चेतावनी दी है.
आदित्य ठाकरे बोले- निर्णय के खिलाफ करेंगे संघर्ष
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने वोटिंग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्यों की संख्या 1800 है, फिर 708 सदस्यों की वोटिंग से कैसे इतना महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है. रेसकोर्स के ओपन स्पेस को सीएम के बिल्डर मित्र को नहीं देने देंगे. इस निर्णय के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा.
इस योजना पर विवाद क्या था?
दरअसल इस योजना पर विवाद था कि सरकार 211 एकड़ के रेसकोर्स में से 120 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रही है. सरकार एक थीम पार्क की योजना बना रही है, जिसमें कोई निर्मित स्ट्रक्चर नहीं होगा. इस पार्क के बदले में क्लब की लीज 30 साल के लिए बढ़ा दी जाएगी.