
Covid Omicron Cases: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 12,160 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया. राज्य में 24 घंटों के भीतर 11 मौतें भी दर्ज की गईं. इनमें से अकेले मुंबई में ही 8082 नए कोविड केस सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई. साथ ही राज्य में 68 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई, जिसमें 40 मरीज मुंबई में ही निकले.
मुंबई में कोरोना वायरस के 24 घंटों के भीतर आए 8082 मामले रविवार के आंकड़ों की तुलना में 19 अधिक हैं. इसी के साथ शहर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 37,274 तक पहुंच गई है. हालांकि, पिछले शहर में संक्रमण के कारण 2 मौतें दर्ज की गईं जबकि रविवार को किसी की जान नहीं गई थी. मुंबई 90 फीसदी केस बिना लक्षण वाले हैं. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को शहर में 8,063 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, शनिवार को मायानगरी में 6,347 संक्रमण दर्ज किए गए थे.
ओमिक्रॉन के 578 मरीज
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण की बात करें तो सोमवार को 68 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें से 34 की रिपोर्ट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) और 34 मरीजों की रिपोर्ट नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस (NCCS) ने जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या मुंबई में 40, पुणे में 14, नागपुर में 4, पुणे ग्रामीण और पनवेल में 3 दर्ज की गई. इसके अलावा कोल्हापुर, नवी मुंबई, रायगढ़ और सतारा में 1-1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले. अब तक राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 578 तक पहुंच चुकी है.
नई गाइडलाइन जारी
BMC ने बिल्डिंग सीलिंग के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि अगर इमारत या विंग में कब्जे वाले फ्लैटों की संख्या के 20 फीसद से अधिक COVID-19 के रोगी हैं तो पूरी बिल्डिंग या एक विंग को सील कर दिया जाएगा. राज्य की राजधानी मुंबई में अभी के लिए यहां 11 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और 318 बिल्डिंग को सील किया जा चुका है. जिस स्पीड से मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कंटेनमेंट जोन भी बढ़ती जाएंगी और कई और बिल्डिंग भी बंद की जा सकती हैं.
दिल्ली और मुंबई में बढ़ रहे मामले
पिछले एक सप्ताह में दिल्ली और मुंबई में मामलों की संख्या और परीक्षण सकारात्मकता दर एक समान रूप से बढ़ी है. दोनों शहरों के अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर भी बढ़ी है. हालांकि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में भर्ती हुए 420 मरीजों में से 211 में हल्के लक्षण हैं और 7 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
देश में केस 34 हजार पार
गौरतलब है कि सोमवार के अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के भीतर 34,740 नए कोविड केस सामने आए हैं. उधर, अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के कुल 1888 मामलों का पता चला है, 737 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अधिकतम 578 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 152, तमिलनाडु में 121, केरल में 156 और 174 राजस्थान में नए वैरिएंट के केस हैं.
तीसरी लहर की आहट
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में तीसरी लहर शुरू होने की बात कही जा रही है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही मुसीबत और बढ़ा सकती है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) ने भारत में दूसरी लहर का सटीक अंदेशा जताया था. ऐसे में तीसरी लहर की चेतावनी भी भारत के लिए बड़ा खतरा है.