scorecardresearch
 

Corona cases in Mumbai: मुंबई में 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट 21%

Corona cases in Mumbai: मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 11,317 नए कोविड केस सामने आए हैं. इस दौरान यहां पॉजिटिविटी रेट 21% दर्ज की गई. वहीं, बेड ऑक्यूपेंसी घटकर 16.8% हो गई है. 

Advertisement
X
CSMT स्टेशन पर सैंपल लेते बीएमसी वर्कर्स.
CSMT स्टेशन पर सैंपल लेते बीएमसी वर्कर्स.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 86 नए केस मिले
  • राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या हुई 1367

Covid cases in Mumbai:  मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 11,317 नए कोविड केस सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 9 मौतें हुई हैं. इस दौरान यहां पॉजिटिविटी रेट 21% दर्ज की गई. वहीं, बेड ऑक्यूपेंसी घटकर 16.8% हो गई है. इससे पहले, गुरुवार को राजधानी मुंबई में कोरोना के 13702 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी और बेड ऑक्यूपेंसी दर 17 आंकी गई थी.

Advertisement

तीसरी लहर के बीच मुंबई में पिछले 24 घंटों में 136 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  अब तक यहां कुल 10,459 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, कोरोना के चलते अब तककुल 126 पुलिसकर्मियों  की मौत हुई है. अभी 1,253 संक्रमित अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती हैं.   

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 137 मरीजों की मौतों की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,85,615 हो गई है. शाम 7 बजे तक दिल्ली में सबसे ज्यादा 34 मौतें दर्ज की गईं जबकि तमिलनाडु में 26 कोरोना के मरीजों की जान गई. पिछले 24 घंटों में कुल 80,856 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,48,96,715 हो गई है.  


ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार पार

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है. देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 5524 मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र 1,367 और राजस्थान 792 केस के साथ सूची में सबसे ऊपर है. वहीं दिल्ली 549 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.   

 

Advertisement
Advertisement