मुंबई के कुरार पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक मलाड के पठानवाड़ी इलाके में रविवार शाम गुड़ी पड़वा कलश यात्रा के बाद घर लौटते समय भगवा झंडा लहराने पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने दो हिंदू युवकों की पिटाई कर दी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इस बीच बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि हिंदू युवक रिक्शे में बैठकर मस्जिद के सामने से गुजर रहे थे. उन्होंने भगवा झंडा लहराकर जय श्री राम के नारे लगाए, जिसके बाद झड़प शुरू हुई. मुस्लिम पक्ष की शिकायत पर कुरार पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस मौके पर मौजूद सीसीटीवी की मदद से दोनों पक्षों के आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. एक 39 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे इस घटना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ भगवा कपड़े पहने युवकों की पिटाई कर रही है. बीच में एक भगवा झंडा भी दिखाई दे रहा है. कुछ लोग झंडे को फाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. आजतक इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता.
चांदवली के संघर्ष नगर में रहने वाले पीड़ित राजकुमार चौबे (उम्र 37) ने कुरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपने जीजा अंकित चौबे के साथ गुड़ी पड़वा के अवसर पर मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा में रहने वाले अपने दोस्त सुजीत बोस के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा थे. रास्ते में कुछ और दोस्त उनके साथ जुड़ गए. उन्होंने भगवा झंडा ले रखा था. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक मलाड ईस्ट पहुंचने पर कुछ मुस्लिम लड़कों ने राजकुमार और उनके साथ मौजूद अन्य दोस्तों पर हमला बोल दिया. वहीं मुस्लिम पक्ष ने राजकुमार और उनके दोस्तों पर मस्जिद के सामने भगवा झंडा लहराने और नारे लगाकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है.