scorecardresearch
 

मुंबई: मलाड में दीवार गिरने से अब तक 27 लोगों की मौत

मुंबई के मलाड में 5 दिन पहले दीवार गिरने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब यह तादाद 27 तक पहुंच गई है. वहीं, इस हादसे में घायल कई लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
X
मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या में ईजाफा (Photo- ANI)
मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या में ईजाफा (Photo- ANI)

Advertisement

मुंबई के मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा में भारी बारिश के कारण 2 जुलाई को दीवार गिर गई थी जिसमें घायल लोगों के मरने की संख्या बढ़ती जा रही है. इस हादसे में दबकर मरने वालों की तादाद अब 27 तक पहुंच गई है. वहीं, कई घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में 2 जुलाई की रात को तीन जगह दीवारें गिरी थी. इस घटना में उस रात 23 लोगों की मौत की खबर आई थी. भारी बारिश की वजह से मुंबई के मलाड ईस्ट और कल्याण में दीवार गिरी, तो वहीं पुणे से भी दीवार गिरने की घटना सामने आई थी.

घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और अभी तक मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में मुंबई और पुणे में लगातार बारिश हो रही है जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Advertisement

इससे पहले पुणे के पास कोंढवा इलाके में भी 28 जून देर रात एक मकान की दीवार गिर गई थी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement