मुंबई के मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा में भारी बारिश के कारण 2 जुलाई को दीवार गिर गई थी जिसमें घायल लोगों के मरने की संख्या बढ़ती जा रही है. इस हादसे में दबकर मरने वालों की तादाद अब 27 तक पहुंच गई है. वहीं, कई घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
#MaladWallCollapse : The death toll in the incident rises to 27. A wall had collapsed on hutments in Pimpripada area of Malad (East) in Mumbai on July 2, due to heavy rainfall. (file pic) pic.twitter.com/yRDK1RDySc
— ANI (@ANI) July 5, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में 2 जुलाई की रात को तीन जगह दीवारें गिरी थी. इस घटना में उस रात 23 लोगों की मौत की खबर आई थी. भारी बारिश की वजह से मुंबई के मलाड ईस्ट और कल्याण में दीवार गिरी, तो वहीं पुणे से भी दीवार गिरने की घटना सामने आई थी.
घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और अभी तक मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में मुंबई और पुणे में लगातार बारिश हो रही है जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
इससे पहले पुणे के पास कोंढवा इलाके में भी 28 जून देर रात एक मकान की दीवार गिर गई थी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी.