मुंबई के नेहरू नगर पुलिस थाना क्षेत्र में सुमन नगर बस स्टॉप पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक शख्स ने महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला की किस्मत अच्छी थी कि वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चालक ने उसे बचा लिया और तुरंत सायन अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
इस संबंध में मुंबई पुलिस के डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि यह घटना 14 जून को सुबह हुई. संजय ठाकुर नाम का आरोपी सुमन नगर बस स्टॉप पर पहुंचा. वहां उसकी पत्नी खड़ी थी. संजय ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल डाला और आग के हवाले कर दिया.
पति-पत्नी के बीच काफी समय से चल रही थी अनबन
पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. इसके चलते पीड़िता पिछले डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही थी. महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. 14 जून की सुबह जब महिला कहीं जाने के लिए सुमन नगर बस स्टॉप पर पहुंची तो उसका पति संजय ठाकुर डिब्बे में पेट्रोल लेकर आ गया और पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया. इसके बाद आग लगा दी.
महिला को जलता देख रिक्शा चालक ने डाला पानी
घटना के समय बस स्टॉप पर तमाम लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने महिला की मदद नहीं की. उसी दौरान मोहम्मद इस्माइल नाम का रिक्शा चालक मौके पर पहुंचा और उसने तुरंत रिक्शा रोककर महिला के ऊपर पानी लाकर डाल दिया. आग बुझाने के बाद उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना के बाद पुलिस ने रिक्शा चालक इस्माइल शेख को सम्मानित किया.
(रिपोर्टः एजाज खान)