scorecardresearch
 

शर्मनाक! इसलिए घर से भागी थी लड़की, पिता ने थाने में लिखाई किडनैपिंग की रिपोर्ट तो हुआ खुलासा

मुंबई में एक शख्स अपनी 17 साल की बेटी के लापता हो जाने की शिकायत लेकर पुलिस में रिपोर्ट कराने पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और लड़की को ढूंढ निकाला. लेकिन फिर लड़की से जो मालूम हुआ वह भयानक था.  

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

किसी के बेटी लापता हो जाए तो उसकी रातों की नींद उड़ जाती है. ऐसे में माता पिता के मन का हाल कोई बखूबी समझ सकता है. हाल में मुंबई से ऐसी ही घटना सामने आई जब एक शख्स अपनी 17 साल की बेटी के लापता हो जाने की शिकायत लेकर पुलिस में रिपोर्ट कराने पहुंचा. ये एक सामान्य घटना लगती है लेकिन जांच में जो सच पुलिस के आगे आया वह भयानक था.  

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि शख्स ताड़देव पुलिस स्टेशन आया तो उसने बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई .  उनकी शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया और किशोर की तलाश शुरू की गई. तलाश के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को लड़की पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर महालक्ष्मी स्टेशन पर मिली. अधिकारी ने कहा, लड़की को तुरंत क्राइम ब्रांच कार्यालय ले जाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपने पिता द्वारा बार-बार यौन शोषण की चौंकाने वाली कहानी का खुलासा किया.

लड़की ने बताया कि शख्स पिछले पांच सालों से कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था और इस परेशानी से बचने के लिए उसने मुंबई में अपना घर छोड़ दिया था. लड़की की शिकायत के आधार पर, उसके पिता के खिलाफ बीएनएस और POCSO अधिनियम के तहत बलात्कार और अन्य अपराधों का मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था.

Advertisement

 इसके बाद पुलिस निरीक्षक सदानंद येरेकर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम ने लड़की के पिता की तलाश शुरू की, जिसे सात रास्ता सर्कल इलाके में खोजा गया और बाद में पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद आरोपी को उसके खिलाफ दर्ज मामले की आगे की जांच के लिए ताड़देव पुलिस को सौंप दिया गया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement