मुंबई में एक शख्स ने अपनी पत्नी के शरीर पर ब्लेड से 100 जगह सिर्फ इसलिए काट डाला क्योंकि वह धर्म बदलने को तैयार नहीं थी.
23 साल के उस्मान अकबर बादशाह उर्फ पाशा ने फेसबुक पर खुद को कारोबारी बता इसी साल फरवरी में 21 साल की पीड़िता से दोस्ती की थी. फिर बांद्रा परिवार अदालत में दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद पाशा धर्म बदलने का दबाव देकर उसे परेशान करने लगा. लड़की ने तंग आकर तलाक ले लिया और अलग रहने लगी. बदला लेने के मकसद से एक दिन पाशा ने उसे अगवा कर लिया और आरोप है कि उसके शरीर पर ब्लेड से 100 जगह काट डाला.
लड़की पिछले हफ्ते किसी तरह पाशा के चंगुल से भाग निकली और उसने मुलुंड थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी पाशा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, उसने माना है कि उसका पिता 1993 मुंबई बम धमाकों में आरोपी रहा है और खुद उसके खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक, पाशा सेवरी के आदमजी जिवाजी चॉल में रहता है, जबकि पीड़िता मुलुंड में रहती है. उसने पाशा के धर्म के मुताबिक तलाक लिया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि दोनों का अभी कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है.
पुलिस ने बताया कि बीती 17 जून को जब पीड़िता एक मॉल की ओर जा रही थी तो पाशा ने उसे अगवा कर लिया और अपने घर ले गया और कई दिनों तक यातनाएं देता रहा. उसने ब्लेड से महिला को 100 घाव दिए.
26 जून को लड़की भाग निकलने में कामयाब रही और उसने थाने में पाशा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.