scorecardresearch
 

इफ्तारी के फल बांटने को लेकर विवाद... चाकू घोंप कर युवक की हत्या

पश्चिमी मुंबई के ओशिवारा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां इफ्तारी के फल बांटने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. फिलहाल मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पश्चिमी मुंबई के ओशिवारा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां इफ्तारी का फल बांटने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक पश्चिमी मुंबई के ओशिवारा में 'इफ्तारी' के लिए फल बांटने को लेकर दूसरे व्यक्ति से तीखी बहस के बाद 20 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना रविवार शाम को जोगेश्वरी पश्चिम में हुई और मृतक की पहचान मोहम्मद कैफ रहीम शेख के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: मर्डर के बाद शव को टायरों के नीचे रखकर जलाया... वायरल वीडियो से आहत युवक ने लिया खौफनाक 'बदला', स्टील के कड़े से खुला अंधे कत्ल का राज

चाकू से किया गया था हमला

शेख पर जफर फिरोज खान (22) और उसके साथियों ने हमला किया. बहस के दौरान शेख ने खान को थप्पड़ मारा था. दोनों बच्चों के लिए कपड़े बनाने वाली एक दुकान में काम करते हैं. खान दोस्तों के साथ लौटा और शेख पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में काफी आक्रोश है और पुलिस पर मामले में एक्शन नहीं लेने का आरोप लगा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement