scorecardresearch
 

ब्रेकअप से बौखलाया युवक, गर्लफ्रेंड का प्राइवेट वीडियो मां और चाचा को भेजा

मुंबई में एक युवक ने पहले तो अपनी गर्लफ्रेंड के चरित्र पर शक किया और फिर उसकी पिटाई कर दी. वहीं, जब लड़की ने ब्रेकअफ किया तो उसने प्राइवेट वीडियो उसकी मां और चाचा को भेज दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां ब्रेकअप करने पर पूर्व बॉयफ्रेंड ने युवती के अंतरंग वीडियो को उसकी मां और चाचा को भेज दिया. फिलहाल युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.इस संबंध में जानकारी देते हुए आजाद मैदान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 20 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह कर्नाटक में आरोपी तोहिफ शरीफ के साथ रिश्ते में थी.

Advertisement

एयर होस्टेस का कोर्स करती है लड़की

अधिकारी ने महिला की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर बताया कि मुंबई में 24 जनवरी से एयर होस्टेस का कोर्स करने के दौरान उसने तोहिफ के साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान तोहिफ ने धोखे से अंतरंग वीडियो शूट किए थे. वहीं, 19 जून को वह उससे मिला और उसके चरित्र पर संदेह जताने के बाद उसके साथ मारपीट की. युवती भी कर्नाटक की है, लेकिन पढ़ाई के लिए मुंबई में चाचा के साथ रहती है.

यह भी पढ़ें: Lucknow: भरोसा कर छात्रा दोस्त के घर पर रुकी, उसी ने बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बना लिया, मारपीट भी की

युवती ने अपने चाचा की मदद से तोहिफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, उसके माता-पिता ने भी कर्नाटक में तोहिफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिससे नाराज होकर तोहिफ ने युवती के वीडियो उसकी मां और चाचा को भेज दिया. आजाद मैदान पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि उस पर यौन उत्पीड़न और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर शुरू की जांच

वीडियो भेजे जाने के बाद युवती डिप्रेशन में चली गई है. इसके चलते उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. फिलहाल युवती की शिकायत पर आरोपी तोहिफ की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement