महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आजतक के मुंबई मंथन के मंच से राम मंदिर से लेकर दलित और मराठे सारे मुद्दों पर बेबाकी से अपना पक्ष रखा. विदर्भ को अलग राज्य बनानी की मांग पर फडणवीस कहा कि छोटे राज्यों के निर्माण को बीजेपी को पूरा समर्थन है.
फडणवीस ने कहा कि विदर्भ के लिए हम तैयार हैं. तेलंगाना के लिए भी हम राजी थे. विदर्भ को अलग राज्य का दर्जा देने के लिए फैसला महाराष्ट्र सरकार को नहीं करना है. ये संसंद में होगा.
फडणवीस ने कहा कि विदर्भ के साथ पिछली सरकार ने बहुत बड़ा अन्याय किया. जहां नदियां बहती हैं वहां इरिग्रेशन 7-8 फीसदी हुआ. पीएम मोदी और नितिन गडकरी ने हमें विदर्भ के लिए इतना पैसा दिया कि हमारे कुछ प्रोजेक्ट इस साल पूरे होंगे, कुछ अगले साल पूरे होंगे.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 40 फीसदी सिंचाई होगी. किसानों की पैदावार 10 फीसदी बढ़ी है. डैम बनाने में कम से कम तीन साल लगते हैं. पिछली सरकार ने जो प्रोजेक्ट बंद किए थे, हम उन्हें चला रहे हैं.
फडणवीस ने कहा कि मैं महाराष्ट्र का अध्यक्ष था, मेरे नेतृत्व में पार्टी को जीत मिली, इसलिए मुझे सीएम बनाया गया. किसी की कृपा से नहीं. यूपी में ऐसा नहीं हुआ कहने पर, फडणवीस ने कहा कि यूपी और महाराष्ट्र में यही अंतर है.
उन्होंने कहा कि इस बार चुनौती कम है. पिछली बार मैं सीएम बना तो लोगों को लगता था कि यह कभी मंत्री नहीं बना तो सीएम बनने पर कुछ कर पाएगा या नहीं. इस बार मैं अपने काम की रिपोर्ट के साथ जा रहा हूं. इसलिए अब मेरा काम आसान है, ये चुनाव आसान होगा. अब लोग मेरी जाति नहीं मेरा काम देखेगी.
फडणवीस ने कहा ने सुप्रीम कोर्ट में बहुसंख्यक के फैसले पर जिसमें चीफ जस्टिस भी शामिल हैं, उस पर बात नहीं होती है. एक जज के फैसले पर टिप्पणी होती है. हो सकता है कि हमने गलत किया है. लेकिन आप मीडिया ट्रायल करते रहें कि बेगुनाह लोगों को पकड़ लिया. हम चुप्पी साधे बैठे रहें तो हमें कहां तक गवारा होगा, इसलिए हमने ये एक्शन लिया.,
उन्होंने कहा कि हमने गलती की है तो माफी मांग लेगें, इससे देश का नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन जो काम उन्होंने किया है देश में अशांति, अराजकता, दो जाति के लोगों को लड़ाने का. क्या वे इसके लिए माफी मांगेंगे, क्या उनकी बात को माना जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने हमारे सबूतों के आधार पर हमारे हक में फैसला दिया है.
फडणवीस ने कहा कि जितने भी सबूत हमने जमा किए, उसमें पीएम की हत्य़ा की साजिश की बात है. इससे आगे जाकर भी और सबूत हैं हमारे पास, हमने सुप्रीम कोर्ट के पास ये फैसले रखे हैं. अब हम ट्रायल कोर्ट के सामने रखेंगे. प्रोफेसर साईबाबा का कन्विक्शन हुआ, उससे 10 गुना ज्यादा सबूत हमारे पास हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम को मारने की साजिश उसका केवल एक हिस्सा है. केवल नक्सलिज्म नहीं है. ये माओवादी, कश्मीरी अलगाववादी सबको जोड़कर देश में अराजकता का माहौल करना चाहते हैं.
फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के इसे चुनावी कदम बताने पर- कांग्रेस तो इनके साथ सुप्रीम कोर्ट में भी खड़ी थी, कांग्रेस इतने डिप्रेशन में है कि उसके लिए देश-समाज मायने नहीं रखता है. इन्हें दिन में और रात में भी मोदी को हटाने का सपना देखते हैं. कांग्रेस के वकील सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे थे तो राहुल गांधी ट्विटर पर उनके लिए लड़ रहे थे. अगर महाराष्ट्र में आजादी नहीं होती तो राहुल यहां आकर बकवास करके नहीं चले जाते. आप मुझे दो गाली दे दीजिए. मैं कुछ नहीं करूंगा.