आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल स्टाइल में सवालों का जवाब दिया. सीएम सवालों के जवाब में काफी हाजिरजवाब नजर आए. उनकी हाजिरजवाबी को देखकर कार्यक्रम का संचालन कर रहीं अंजना ओम कश्यप ने कहा कि आज सीएम के जवाब देने का तरीका दिल्ली के नेता जैसा है, हालांकि वो उनका नाम नहीं लेना चाहेंगी.
सीएम जब भीमा-कोरेगांव पर बोल रहे थे, तो उनसे मिलिंद एकबोटे और संभाजी भिड़े के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर फडणवीस ने कहा कि संभाजी भिड़े के कार्यक्रम में शरद पवार, आर आर पाटिल भी गये थे. तो अगर संभाजी भिड़े के कार्यक्रम में सीएम गया तो इसमें कोई नई बात नहीं है. उनके इस जवाब पर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि सब मिले हुए हैं जी. उनकी इस टिप्पणी पर भीड़ ने खूब तालियां बजाई.
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार में काम कानून के आधार पर होगा, चाहे वो संभा जी भिड़ें हों या फिर उनके सगे भाई.
कार्यक्रम में पीएम बनने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि वे सीएम हैं, जब तक जनता चाहेगी तब तक रहेंगे. उन्होंने कहा, "इससे आगे मैंने न तो विचार किया है और न ही मेरी विचार करने की क्षमता है, मेरा पॉलिटिकल एनकाउंटर मत करिए."
सीएम ने कांग्रेस ने सलाह दी और कहा कि कांग्रेस को दोगली भूमिका से बाज आना चाहिए, और सच को सच और झूठ को बोलना चाहिए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस कभी सच नहीं बोलना सीखा है, इसलिए आज उनकी ये हालत हो गई है.
सेल्फी विवाद में सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस का नाम आने पर उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनसे से बंधी नहीं है. उन्होंने कहा, "उनकी अपनी जिंदगी है और अपना काम है. सेल्फी खिंचवाने का शौक किस को नहीं होता है. महाराष्ट्र के लोगों ने कभी इतना युवा सीएम और उसकी इतनी युवा पत्नी नहीं देखी है. आप जो 38-40 की उम्र में करोगे वह 56 साल की उम्र में तो नहीं करेंगे."