scorecardresearch
 

मुंबई मंथन में केजरीवाल स्टाइल में बोलते नजर आए महाराष्ट्र CM फडणवीस

सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस का नाम सेल्फी विवाद में आने पर उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनसे से बंधी नहीं है. उन्होंने कहा, "उनकी अपनी जिंदगी है और अपना काम है. सेल्फी खिंचवाने का शौक किस को नहीं होता है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस (फोटो-आजतक)
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस (फोटो-आजतक)

Advertisement

आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल स्टाइल में सवालों का जवाब दिया. सीएम सवालों के जवाब में काफी हाजिरजवाब नजर आए. उनकी हाजिरजवाबी को देखकर कार्यक्रम का संचालन कर रहीं अंजना ओम कश्यप ने कहा कि आज सीएम के जवाब देने का तरीका दिल्ली के नेता जैसा है, हालांकि वो उनका नाम नहीं लेना चाहेंगी.

सीएम जब भीमा-कोरेगांव पर बोल रहे थे, तो उनसे मिलिंद एकबोटे और संभाजी भिड़े के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर फडणवीस ने कहा कि संभाजी भिड़े के कार्यक्रम में शरद पवार, आर आर पाटिल भी गये थे. तो अगर संभाजी भिड़े के कार्यक्रम में सीएम गया तो इसमें कोई नई बात नहीं है. उनके इस जवाब पर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि सब मिले हुए हैं जी. उनकी इस टिप्पणी पर भीड़ ने खूब तालियां बजाई.

Advertisement

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार में काम कानून के आधार पर होगा, चाहे वो संभा जी भिड़ें हों या फिर उनके सगे भाई.

कार्यक्रम में पीएम बनने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि वे सीएम हैं, जब तक जनता चाहेगी तब तक रहेंगे. उन्होंने कहा, "इससे आगे मैंने न तो विचार किया है और न ही मेरी विचार करने की क्षमता है, मेरा पॉलिटिकल एनकाउंटर मत करिए."

सीएम ने कांग्रेस ने सलाह दी और कहा कि कांग्रेस को दोगली भूमिका से बाज आना चाहिए, और सच को सच और झूठ को बोलना चाहिए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस कभी सच नहीं बोलना सीखा है, इसलिए आज उनकी ये हालत हो गई है.

सेल्फी विवाद में सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस का नाम आने पर उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनसे से बंधी नहीं है. उन्होंने कहा, "उनकी अपनी जिंदगी है और अपना काम है. सेल्फी खिंचवाने का शौक किस को नहीं होता है. महाराष्ट्र के लोगों ने कभी इतना युवा सीएम और उसकी इतनी युवा पत्नी नहीं देखी है. आप जो 38-40 की उम्र में करोगे वह 56 साल की उम्र में तो नहीं करेंगे."

Advertisement
Advertisement