पिछले एक पखवाड़े से चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों के लिए आसामान से राहत बरसी है. गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश हुई. इस वजह से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया.
दोपहर के करीब शुरू हुई हल्की फुहारों का सिलसिला रुक रुककर चलता रहा. फुहारों के साथ तेज हवा भी चलती रही. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी है और तापमान 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है.
उधर, गुरुवार की दोपहर आर्थिक राजधानी के तटीय इलाकों में समंदर का पानी घुस गया. हाई टाइड की वजह समंदर में ऊंची लहरें उठने लगी, जिसकी वजह रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया.
गौरतलब है कि अरब सागर में साइक्लोन के आने की चेतावनी पहले से थी. लेकिन अरब सागर में कम दबाव बनने से हाई टाइड बना, इस वजह से समंदर में ऊंची लहरें उठने लगी और पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया. हालांकि इससे किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.