मुंबई के मानखुर्द में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. यह घटना मानखुर्द में माया होटल के पास स्थित गोदाम की है. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार यह आग सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी थी.
मदुरै के विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में लगी भीषण आग
आग पर काबू पाने के लिए 24 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
#UPDATE Mankhurd fire: Flames have spread to nearby godowns, 24 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/57wRyce3YC
— ANI (@ANI) February 11, 2018
बता दें कि बीते 8 फरवरी को भी मुंबई के मलाड की म्हाडा बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें 2 लोग घायल हो गए थे. इससे पहले 2 फरवरी को भी एक ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई थी.
मध्य रेलवे के हजारों यात्रियों के बीच उस समय अफरातफरी मच गई थी, जब रात 9 बजकर 24 मिनट के करीब दादर स्टेशन पर एक उपनगरीय ट्रेन की एक बोगी में आग लगी. हालांकि ट्रेन में लगी आग के फैलने से पहले काबू पा लिया गया, जिससे कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.