मुंबई के कांदिवली इलाके में भीषण आग की घटना सामने आई है. यहां की हंसा हेरिटेज नाम की 15 मंजिली इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लग गई. इस हादसे में घायल दो की मौत हो गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये आग रात को साढ़े आठ बजे लगी. हालांकि आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. आग लगने से इमारत में 7 लोग फंस गए थे. इनमें से 5 को रेस्क्यू कर लिया गया. वहीं, 2 की मौत कांदिवली अस्पताल में मौत हो गई. मृतकों के नाम रंजनबेन पारेख और नीता पारेख बताया जा रहा है.
फायर अधिकारी ने बताया कि आग पर रात 11.45 बजे तक काबू पा लिया गया था. इससे पहले ऐहतियात के तौर पर इमारत के लाइट को काट दिया गया, आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है, आशंका जताई जा रही है कि दीवाली के पटाखे या शार्ट सर्किट से ये आग लगी हो.
इधर, आज ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आग की एक अन्य घटना सामने आई है. दरअसल लखनऊ नख़ास चौराहे स्थित सिटी कार्ट मार्ट में आग लग गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई. मार्ट के ऊपर बने हैं फ्लैट्स जिसमें आधा दर्जन लोग फंस गए थे, उनको रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है.
हालांकि आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. एक व्यक्ति घयाल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि बकि सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.
(रिपोर्ट- एजाज)