scorecardresearch
 

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारनटीन में

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 23,816 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. हालांकि 13,906 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में 325 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
किशोरी पेडनेकर
किशोरी पेडनेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेडनेकर ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज
  • मुंबई में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. गुरुवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं, इसलिए उन्हें होम क्वारनटीन में ही रखा गया है. 

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 95 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं 1200 के करीब मरीजों की मौत दर्ज की गई है. बुधवार तक कोरोना वायरस के 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं जिनमें से 11,29,756 सैंपल की टेस्टिंग बुधवार को हुई.

महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं. यही दो राज्य हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख (9,67,349) के करीब पहुंच गई है.

महाराष्ट्र पुलिस विभाग पर भी कोरोना का कहर टूटा है. यहां बीते 24 घंटे में 244 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. अब महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 18,216 हो गई है. इनमें से एक्टिव केस 3,576 हैं, जबकि 14,456 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 184 पुलिसकर्मियों ने जान गंवा दी है.

Advertisement

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 23,816 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. हालांकि 13,906 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में 325 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,67,349 हो गई, जिसमें 6,86,462 रिकवरी के और 2,52,734 सक्रिय मामले शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement