बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई के मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि वह विवाद से पहले जानती ही नहीं थी कि कंगना रनौत कौन हैं. पेडनेकर कहा कि कंगना के बारे में उन्होंने कभी कुछ सुना ही नहीं था.
उन्होंने कहा कि हम इस फैसले को विस्तार से देखेंगे और लीगल टीम आगे की कार्रवाई करेगी. हमारे मन में बदले की भावना नहीं है ना ही इससे प्रेरित होकर आगे कोई कार्रवाई की जाएगी.
पेडनेकर ने आगे कहा, ''हाई कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष जो चाहे कह सकता है लेकिन कानूनी कार्रवाई का प्रोटोकॉल होता है. इस विवाद से पहले तो मैं जानती ही नहीं थी कि कंगना रनौत कौन हैं.'' कंगना मामले में आए फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अचंभित नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने फैसले के दौरान कहा कि कंगना के दफ्तर में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि कंगना को हर्जाना दिए जाने के लिए दफ्तर में हुई तोड़फोड़ का मूल्यांकन किया जाए. जो भी हर्जाना होगा वो BMC द्वारा भरा जाएगा.
कोर्ट ने कहा कि कंगना BMC से दफ्तर को दोबारा बनाने के लिए आवेदन करेंगी. तीन महीने के अंदर आर्किटेक्ट को डैमेज का मूल्यांकन करना होगा. दफ्तर का बाकी हिस्सा जिसे बीएमसी अनधिकृत बता रही है उसे नियमित किया जाए. कोर्ट का ये फैसला दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के बाद करीबन 2 महीने तक चली बहसों के बाद सुनाया गया है.