scorecardresearch
 

मुंबई मेट्रो में सफर करना होगा महंगा

मुंबई मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने एमएमआरडीए की टिकटों के दाम कम करने वाली याचिका खारिज कर दी है. इस तरह मुंबई मेट्रो में यात्रा करनेवालों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.

Advertisement
X

मुंबई मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने एमएमआरडीए की टिकटों के दाम कम करने वाली याचिका खारिज कर दी है. इस तरह मुंबई मेट्रो में यात्रा करनेवालों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.

Advertisement

एमएमआरडीए के मुताबिक रिलायंस को अब किराया बढ़ाने का हक मिल गया है. मुंबई मेट्रो का मौजूदा किराया 10, 15 और 20 रुपये है.

हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबईवासियों को भरोसा दिया है कि यात्रियों पर किराये का बोझ नहीं बढ़ेगा. सीएम ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश का अध्ययन कर रही है.

इस बीच, मुंबई की लोकल ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने महाराष्ट्र सरकार को सुझाव दिया है. रेल मंत्री ने कहा है कि सरकारी दफ्तरों में काम करने वालों के समय में बदलाव होने से लोकल ट्रेनों में भीड़ कम होगी.

Advertisement
Advertisement