scorecardresearch
 

मुंबई: मेट्रो से कनेक्ट करेंगी प्रीमियम AC बसें, जानें रूट से लेकर किराए तक की डिटेल्स

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड और एमएमआरडीए यात्रियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहा है. एमएमएमओसीएल ने बेस्ट के सहयोग से गुंदावली मेट्रो स्टेशन से बीकेसी तक एक प्रीमियम एसी बस सेवा शुरू की है. 

Advertisement
X
Premium Bus
Premium Bus

मुंबई में शुरू हुई नई मेट्रो लाइन 7 और 2A मुंबई के लोगों को काफी हद तक ट्रैफिक से निजात मिली है. इससे उनकी यात्रा भी आरामदायक हो गई है. यात्रा के दौरान लगने वाले समय की भी बचत हो रही है. इस मेट्रो लाइन पर यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. अब  मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी प्रदान करने पर मुंबई मेट्रो जोर दे रही है.

Advertisement

मुंबई मेट्रो ने शुरू की एसी प्रीमियम बस सेवा

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड और एमएमआरडीए यात्रियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहा है. एमएमएमओसीएल ने बेस्ट के सहयोग से गुंदावली मेट्रो स्टेशन से बीकेसी तक एक प्रीमियम एसी बस सेवा शुरू की है. इससे यात्रियों के लिए मेट्रो तक पहुंचना और आसान हो जाएगा.

रोज 29 फेरों का परिचालन

एमएमआरडीए  बस नंबर एस-112 की सेवाएं बीकेसी की ओर सुबह 7:30 बजे से 11:40 बजे तक शुरू होंगी.  इसके बाद 15:40 बजे से रात 20:15 बजे तक गुंदावली स्टेशन की ओर अपनी सेवा फिर से शुरू करेंगी. एक दिन में बस 29 फेरे चलेगी. रास्ते में 21 स्टॉप बनेंगे.  यात्रा की दूरी के आधार पर किराए को भी 60 - 90 रुपये के बीच है.  इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को बेस्ट का चलो बस ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने टिकट बुक करने होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement