scorecardresearch
 

राज ठाकरे की बेटी का एक्सीडेंट, उद्धव भी पहुंचे अस्पताल

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की बेटी उर्वशी रविवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं. उनकी हालत खतरे से बाहर है लेकिन उनके एक पांव में फ्रैक्चर हो गया है और चेहरे पर तीन टांके आए हैं. बेटी की चोट के चलते राज ने कल्याण और दोंबिवली इलाके का दौरा टाल दिया है.

Advertisement
X
Urvashi Thackeray
Urvashi Thackeray

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की बेटी उर्वशी रविवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं. उनकी हालत खतरे से बाहर है लेकिन उनके एक पांव में फ्रैक्चर हो गया है और चेहरे पर तीन टांके आए हैं. बेटी की चोट के चलते राज ने कल्याण और दोंबिवली इलाके का दौरा टाल दिया है.

Advertisement

सियासी अदावत भूलकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी भतीजी का हाल चाल लेने हिंदुजा अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि उद्धव करीब 45 मिनट तक अस्पताल में रहे.

घटना शनिवार देर रात डेढ़ बजे की है. दक्षिण मुंबई इलाके में उर्वशी अपने दोस्तों के साथ थीं. इसी दौरान उनकी एक दोस्त ने उन्हें स्कूटी पर घुमाने की बात कही. महालक्ष्मी जंक्शन के पास स्कूटी का पहिया फिसल गया. पिछली सीट पर बैठी उर्वशी गिर गईं. उन्हें तुरंत जसलोक अस्पताल ले जाया गया और तड़के ही राज ने उन्हें हिंदुजा अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया.

गौरतलब है कि राज ठाकरे सोमवार को कल्याम-दोंबिवली इलाके में तीन दिनों के दौरे पर जाने वाले थे. यहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम था. याद रहे कि हालिया विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी को करारा झटका लगा था. एमएनएस सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब रही थी.

Advertisement
Advertisement