मुंबई के नायर अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले शख्स को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, रविवार को नायर अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई थी. मौत होने के बाद मरीज के परिजन भड़क गए और रेजिडेंट डॉक्टरों, सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की. इसके साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ किया गया था. पुलिस ने आरोपी एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो महिलाएं अभी भी फरार हैं.
एक ऐसी ही घटना में वर्ली में रविवार को गड्ढे में गिरकर 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई. मृतक लड़के के पिता ने कहा कि 'पहले उसे (बेटे) पोद्दार अस्पताल ले गए जहां कुछ देर के बाद भर्ती किया गया. अस्पताल ने कहा कि उनके पास जरूरी उपकरण नहीं हैं. उसके बाद उसे नायर अस्पताल ले गए, जहां हमसे कुछ कागजी काम पूरे करने को कहा गया. बाद में उसे (बेटे) मृत घोषित कर दिया, जबकि उसे बचाया जा सकता था.'
Deceased's father: He was 1st taken to Poddar Hospital where he was admitted after delay.They told us they don't have required equipment.Then he was taken to Nair Hospital, where we were told to get some paperwork done first. Then they declared him dead. He could have been saved" pic.twitter.com/Lkcre8xI7t
— ANI (@ANI) July 15, 2019
दरअसल रविवार को 12 साल का यह लड़का एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास बने गड्डे में गिर गया था. लड़के के परिजनों ने कहा कि गड्ढा बीएमसी ने खुदवाया था. घटना होने के बाद उस गड्ढे के बगल में एक बोर्ड लगाया और वहां चौकीदार बिठा दिया गया.