scorecardresearch
 

मुंबई तट के करीब समंदर में डूबते जिंदल कामाक्षी जहाज में सवार 20 क्रू मेंबर्स को नेवी ने बचाया

मुंबई के तट के करीब डूब रहे जिंदल कामाक्षी जहाज से भारतीय नौसेना ने 20 क्रू मेंबर्स को बचा लिया है.

Advertisement
X
नेवी कर रही है बचाव ऑपरेशन
नेवी कर रही है बचाव ऑपरेशन

मुंबई के तट के करीब डूब रहे जिंदल कामाक्षी जहाज से भारतीय नौसेना ने 20 क्रू मेंबर्स को बचा लिया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जहाज का खराब मौसम की वजह से कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था.

Advertisement

नौसेना ने बचाव ऑपरेशन चलाकर जहाज में सवार 20 क्रू मेंबर को बचाया. जहाज मुंबई के तट से 46 किलोमीटर की दूरी पर डूब रहा है. नौसेना के जवान हेलीकॉप्टर्स की मदद से 19 लोगों को आईएनएस शिखर पर लाए.

नौसेना ने मर्चेंट शिप पर एक अधिकारी को तैनात किया है. नौसेना अब भी बचाव कार्य में लगी हुई है. याद रहे कि जहाज रविवार देर रात से समंदर में डूब रहा है.

Advertisement
Advertisement