मुंबई के तट के करीब डूब रहे जिंदल कामाक्षी जहाज से भारतीय नौसेना ने 20 क्रू मेंबर्स को बचा लिया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जहाज का खराब मौसम की वजह से कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था.
Visuals of Navy rescuing crew members of vessel Jindal Kamakshi. (Source: Indian Navy) pic.twitter.com/uTyp9KQJNV
— ANI (@ANI_news) June 22, 2015
नौसेना ने मर्चेंट शिप पर एक अधिकारी को तैनात किया है. नौसेना अब भी बचाव कार्य में लगी हुई है. याद रहे कि जहाज रविवार देर रात से समंदर में डूब रहा है.