scorecardresearch
 

मुंबई: नवाब मलिक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गवर्नर से मिला वानखेड़े परिवार, 2 केस दर्ज

एनसीपी नेता नवाब मलिक की मुसीबत बढ़ सकती है, उनके खिलाफ औरंगाबाद में समीर वानखेड़े के रिश्‍तेदारों ने एससी एसटी एक्‍ट के तहत के शिकायत दी है. वहीं मंगलवार को समीर वानखेड़े के पिता ध्‍यानदेव काचरुजी वानखेड़े और पत्‍नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी सेभी मुलाकात की.

Advertisement
X
नवाब मलिक (फाइल फोटो)
नवाब मलिक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलिक के खिलाफ पुणे और गोरेगांव में केस दर्ज
  • वाशिम, ओशिवारा और औरंगाबाद में हुई शिकायत
  • समीर वानखेड़े की साली ने भी दर्ज करवाया मुकदमा

नवाब मलिक (Nawab malik) और एनसीबी के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े (NCB Zonal Director Sameer Wankhede) को लेकर हलचल जारी है. ऐसे में नवाब मलिक आज मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के खिलाफ उतर आए और बोले बुधवार को हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. वहीं वानखेड़े परिवार की ओर से औरंगाबाद में शिकायत दर्ज करवाई गई. इसके अलावा समीर वानखेड़े की साली ने नबाव मलिक के खिलाफ गोरेगांव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.    

Advertisement

इसी बीच मंगलवार को समीर वानखेड़े के पिता पिता ध्‍यानदेव काचरुजी वानखेड़े (Dhyandev Kachruji Wankhede) और समीर वानखेड़े की पत्‍नी ने महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी से मुलाकात की. समीर वानखेड़े के पिता ने इस मुलाकात के बाद कहा, 'मैनें और मेरी पुत्रवधू ने राज्‍यपाल से मुलाकात की, हमनें उन्‍हें ज्ञापन सौंपा है. गवर्नर ने हमसे कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.'

समीर वानखेड़े की पत्‍नी क्रांति रेडकर वानखेड़े (Kranti Redkar Wankhede) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमनें  उन्‍हें सब कुछ बता दिया है, हमनें उन्‍हें कोई शिकायत नहीं दी है. लेकिन ये सच की लड़ाई है और इसे हम लड़ रहे हैं, हमें बस इसे लड़ने के लिए ताकत चाहिए. नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े के परिवार को निशाना बना रहे हैं, इससे पहले वानखेड़े परिवार ने उनके खिलाफ 1.25 करोड़ का मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है. 
 

Advertisement
वानखेड़े परिवार ने राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी से की मुलाकात



वहीं समीर वानखेड़े की साली ने भी एनसीपी के नेता नवाब मलिक के खिलाफ लीगल एक्‍शन लिया है. दरअसल, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की साली के खिलाफ भी ट्वीट किया था, इसके बाद उनके खिलाफ पुणे में केस दर्ज किया गया था. वहीं अब वानखेड़े के रिश्‍तेदारों ने औरंगाबाद में भी नवाब मलिक के खिलाफ एससी-एसटी एक्‍ट के तहत के शिकायत दी है. 

इससे पहले दो शिकायत समीर वानखेड़े के पिता ने एससी-एसटी एक्‍ट के तहत दी थी, इनमें एक शिकायत वाशिम और दूसरी ओशिवारा के एसीपी को नवाब मलिक के खिलाफ दी गई थी. 

समीर वानखेड़े की साली ने भी दर्ज करवाया मुकदमा 

एक और मामले में समीर वानखेड़े की साली ने नबाव मलिक के खिलाफ गोरेगांव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. इनमें नवाब मलिक के अलावा निशांत वर्मा के खिलाफ आईपीसी की 354, 354 D, 503 और 506 के तहत केस दर्ज हुआ है. नवाब मलिक और निशांत वर्मा ने समीर वानखेड़े की साली के खिलाफ ट्वीट किया था. जिसके बाद ये केस दर्ज किया गया. 
 

सनातन संस्था ने दिया आरोपों पर जवाब

सनातन संस्था पर नवाब मलिक की तरफ से लगाए गए आरोप के बाद अब संस्था ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुंबई ड्रग प्रकरण में अत्यधिक हीन स्तर की राजनीति हो रही है. उसमें नवाब मलिक ने स्वयं पर किए गए आरोपों के खुलासे के लिए सत्य न जानते हुए सनातन संस्था के नाम का अनुचित उपयोग किया है. दाऊद की कोई भी संपत्ति सनातन संस्था ने नहीं खरीदी है. वास्तव में रत्नागिरी के समाचारपत्रों में प्रकाशित समाचारों के अनुसार वह संपत्ति दिल्ली के एडवोकेट अजय श्रीवास्तव ने खरीदी है. 

Advertisement

संस्था ने कहा कि श्रीवास्तव ने उस स्थान पर छोटे बच्चों पर संस्कार करने के लिए 'सनातन धर्म पाठशाला' नाम का गुरुकुल आरंभ करने की घोषणा की है. इसके अलावा सनातन संस्था और एडवोकेट अजय श्रीवास्तव का कोई भी संबंध नहीं है. इसलिए पर्याप्त जानकारी न रखते हुए सनातन संस्था के संदर्भ में इस प्रकार के झूठे आरोप कर नवाब मलिक स्वयं का मजाक न बनाएं. 


 

Advertisement
Advertisement