scorecardresearch
 

ठाणे में दंगों को खत्म करने में निभाई थी भूमिका, जानें कौन हैं मुंबई पुलिस के नए चीफ फणसालकर

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को आईपीएस अफसर विवेक फणसालकर को मुंबई पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया है. विवेक इससे पहले ठाणे के एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा मुंबई एटीएस चीफ के रूप में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement
X
मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर. फोटो- ट्विटर
मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर. फोटो- ट्विटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1989 बैच के IPS अफसर हैं विवेक फणसालकर
  • महाराष्ट्र पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे चुके हैं

सीनियर IPS अफसर विवेक फणसालकर को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. 1989 बैच के IPS अफसर फणसालकर मुंबई पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति से पहले पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के डीजी और एमडी के रूप में कार्यरत थे. विवेक फणसालकर वर्तमान पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की जगह लेंगे जो गुरुवार यानी आज रिटायर हो रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले, फणसालकर ने ठाणे के पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर महाराष्ट्र पुलिस की सेवा की थी.

कौन हैं मुंबई पुलिस के नए चीफ विवेक फनसालकर?

विवेक फणसालकर को 2018 में ठाणे का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था. उस दौरान ठाणे के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को मुंबई में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के रूप में तैनात किया गया था. 

ठाणे में नियुक्ति से पहले फणसालकर 2016 से मुंबई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अतिरिक्त महानिदेशक थे. 

1989 बैच के आईपीएस अफसर फणसालकर ने इससे पहले 2008 में ठाणे में काम किया था. इस दौरान उन्होंने दो समुदायों के बीच एक सप्ताह से चल रहे दंगों को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

विवेक फणसालकर का करियर....

1991 से 93: अकोला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया.

Advertisement

1993 से 95: राज्यपाल डॉ पीसी एलेक्जेंडर के एडीसी थे.

1995 से 98: वर्धा और परभणी में पुलिस अधीक्षक थे.

1998 से 2000: नासिक के पुलिस उपायुक्त के रूप में तैनात.

2000 से 03: पुलिस अधीक्षक, सीआईडी ​​(अपराध), नागपुर.

2003 से 07: भारतीय कपास निगम के विजिलेंस डायरेक्टर के रूप में काम किया.

2007 से 10: पुणे और ठाणे के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में काम किया.

2010 से 14: संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात), मुंबई में तैनात रहे.

2014 से 15: संयुक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन) के रूप में काम किया.

2015 से 16: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आतंकवाद निरोधी दस्ता, मुंबई में काम किया.

2016 से 18: अपर पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुंबई में तैनात रहे.

2018 से 22: ठाणे पुलिस आयुक्त रहे. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement