scorecardresearch
 

'महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले राहुल गांधी

मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी के मर्डर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस घटना में जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए.

Advertisement
X
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल गांधी ने क्या कहा?
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से उन्हें दो गोली लगीं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है और राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से कहा गया है कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.  

Advertisement

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है. सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए." 

खड़गे बोले- जवाबदेही सर्वोपरि 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाबा सिद्दीकी के परिवार को न्याय देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए. खड़गे ने X पर लिखा, "महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे स्तब्ध करने वाला है. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए.  दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है." 

Advertisement

ओवैसी बोले- महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति उजागर  

बाबा सिद्दीकी के मर्डर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है. ओवैसी ने प्रो. साईबाबा की मृत्यु पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने X पर लिखा, "एक ही दिन में दो मौतों की सचमुच विनाशकारी खबर. बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. यह महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. अल्लाह उन्हें मगफिरत अता फरमाए. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं. प्रो. साईबाबा की मृत्यु भी अत्यंत चिंताजनक है. उनकी मृत्यु भी आंशिक रूप से यूएपीए का परिणाम थी जो पुलिस को बिना किसी सबूत के आपको लंबे समय तक जेल में रखने की अनुमति देती है." 

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: CM शिंदे  

वहीं इस घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है. कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. 

इसी साल कांग्रेस छोड़कर NCP में शामिल हुए थे बाबा सिद्दीकी 

Advertisement

बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे. सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की भी धमकी दी गई थी जिसके बाद उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी मिली हुई थी. इस तरह की सुरक्षा मिलने के बाद भी उनका मर्डर हो जाना, कई सवाल खड़े करता है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement