मुंबई के मानखुर्द इलाके में लुका छुपी खेल रही एक 16 साल की लड़की के सर पर लिफ्ट गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय रेशमा खारावी, मानखुर्द की एक सोसायटी में रहने वाली अपनी दादी के यहां गई थी.
'खिड़की में से झांका तो सिर पर गिरी लिफ्ट'
शुक्रवार 28 अक्टूबर को वह सोसायटी में ही अपने दोस्तों के साथ लुका छुपी का खेल, खेल रही थी. खेल में जब रेशमा की बारी दोस्तों को खोजने की आई तो उसने एक खिड़की में से झांककर देखा, जो कि सीधे लिफ्ट में खुलती है. रेशमा ने खिड़की में सिर डाला ही था कि ऊपर से लिफ्ट आ गई और सीधे उसके सिर पर गिरी. हादसे में रेशमा की दर्दनाक मौत हो गई.
'लिफ्ट की खिड़की में क्यों नहीं लगवाया कांच'
मृतक रेशमा के घरवालों ने सोसायटी के मामलों को देख रहे अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता रवि खारावी ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी के अधिकारियों को हादसों से बचने के लिए खिड़की में कांच लगवा देना चाहिए था. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर ली है.
सोसायटी के चेयरमैन और सचिव गिरफ्तार
मानखुर्द थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन और सचिव को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतक रेशमा का परिवार मुंबई के साठे नगर में रहता है. उसकी दादी मानखुर्द में हाउसिंग सोसायटी में पांचवीं मंजिल पर रहती है. रेशमा दिवाली मनाने के लिए दादी के पास आई थी लेकिन वो हादसे का शिकार हो गई.
लिफ्ट में टांग फंसने से गई थी टीचर की जान
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है बल्कि जब लिफ्ट के चलते कोई दुर्घटना हुई हो. बल्कि इससे जुड़े कई गंभीर हादसे सामने आते रहते हैं. अभी हाल ही में मुंबई स्थित मलाड के एक स्कूल में 26 साल की टीचर की लिफ्ट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब वह लिफ्ट के अंदर जा रही थीं. तभी अचानक से लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया. महिला टीचर की एक टांग लिफ्ट के अंदर थी और बाकी शरीर लिफ्ट के बाहर. तभी लिफ्ट 7वें फ्लोर की तरफ जाने लगी और महिला इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की भनक लगते ही स्कूल कर्मचारी टीचर की मदद के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने किसी तरह से उन्हें लिफ्ट केबिन से बाहर निकाला और मलाड पुलिस को खबर दी. पीड़ित टीचर को पास के लाइफलाइन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इनपुट- एजाज खान