scorecardresearch
 

लिफ्ट में जोमैटो डिलिवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट पर कुत्ते ने काटा, नोएडा-गाजियाबाद के बाद मुंबई का वीडियो वायरल

बीते दिनों में पालतू कुत्तों के हमले के कई वीडियो सामने आये हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Zomato के डिलिवरी एक्जीक्यूटिव पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड हमला करता दिख रहा है. लिफ्ट से बाहर निकलते ही डिलीवरी बॉय पर अटैक करता है और उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट लग जाती है.

Advertisement
X
डिलिवरी बॉय पर जर्मन शेफर्ड ने किया हमला
डिलिवरी बॉय पर जर्मन शेफर्ड ने किया हमला

दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में पालतू कुत्ते के हमले का वीडियो वायरल होने के बाद अब महाराष्ट्र का एक वीडियो सामने आया है. पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन्स मरीगोल्ड सीएचएस में 28 अगस्त को एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने डिलिवरी बॉय पर हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ, जब डिलिवरी बॉय लिफ्ट से बाहर निकल रहा था.

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों में पालतू कुत्तों के हमले के कई वीडियो सामने आये हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Zomato के डिलिवरी एक्जीक्यूटिव पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड हमला करता दिख रहा है. लिफ्ट से बाहर निकलते ही डिलीवरी बॉय पर अटैक करता है और उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट लग जाती है.

यहां देखिए वीडियो-

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 29 अगस्त को पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन्स मैरीगोल्ड सीएचएस में हुई थी. डिलिवरी बॉय की पहचान नरेंद्र पेरियार के रूप में हुई है, जिसका नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पालतू कुत्ते का ऑनर कौन था? सोशल मीडिया में ऑनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Advertisement

लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा था

इससे पहले गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी की लिफ्ट का वीडियो वायरल हुआ था. सोमवार को एक महिला के पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट लिया था. हैरान और परेशान करने वाली बात ये कि बच्चा दर्द से कराहता रहा लेकिन महिला ने उसकी कोई मदद नहीं की. नौ साल के बच्चे पर हमला उस वक्त हुआ जब वो ट्यूशन से लौट रहा था.

बच्चे के पिता ने महिला के खिलाफ नंदग्राम थाने में तहरीर दी है, जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में लिफ्ट के अंदर छोटे बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. इस घटना के बाद नोएडा का एक वीडियो वायरल होने लगा.

नोएडा में डिलिवरी बॉय पर हमला

वायरल वीडियो नोएडा सेक्टर 75 के अपैक्स सोसाइटी का था. इस वीडियो में लिफ्ट में दो लोग नजर आ रहे हैं. एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ खड़ा है, जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है बाहर जाते वक्त कुत्ता लिफ्ट में खड़े दूसरे शख्स पर हमला बोल कर घायल कर देता है. सोसायटी के लोगो के मुताबिक ये घटना लगभग 15 से 20 दिन पुरानी है.

Advertisement

पिटबुल ने बच्चे को पार्क में काटा

जिस शख्स को कुत्ते ने काटा वो पास के ही मेडिकल स्टोर का एक डिलीवरी ब्वॉय था, जो सोसाइटी के एक टॉवर में दवाइयां देने गया था. इसके बाद गाजियाबाद में एक पिटबुल ने बच्चे को काट लिया. बच्चा पार्क में खेल रहा था, तभी पिटबुल ने उस पर हमला बोल दिया और मुंह नोच लिया. बच्चे के चेहरे पर 150 टांके लगाने पड़े.

पिटबुल के हमले की इन घटनाओं ने जुलाई की इस खौफनाक घटना की यादों को ताजा कर दिया जब लखनऊ में पिटबुल त्ते ने अपनी ही मालकिन को मार डाला था. इस बीच ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां लिफ्ट में कुत्ते को लेकर जाने को लेकर दो महिलाओं में नोंकझोक हो गई.

(रिपोर्ट- निलेश पाटिल)

 

Advertisement
Advertisement