scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस अधिकारियों के सैलरी एकाउंट हैक

मुंबई पुलिस क्‍लोनिंग का शिकार बन गई है. जी हां, मुंबई पुलिस अधिकारियों के सैलरी एकाउंट हैक कर लिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के सैलरी एकाउंट एक्सिस बैंक में हैं.

Advertisement
X
Axis Bank
Axis Bank

मुंबई पुलिस क्‍लोनिंग का शिकार बन गई है. जी हां, मुंबई पुलिस अधिकारियों के सैलरी एकाउंट हैक कर लिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के सैलरी एकाउंट एक्सिस बैंक में हैं. बताया जा रहा है कि ग्रीस से ये एकाउंट हैक किए गए हैं.

Advertisement

मामले का खुलासा आज सुबह उस वक्‍त हुआ जब एक्सिस बैंक ने इस बाबत मुंबई पुलिस को सूचना दी. अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि पहले बैंक अपनी तरफ से इंटरनल जांच करेगा उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. मामले की जांच में साइबर सेल की मदद ली जाएगी.

मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकाउंट्स मुंबई से लिए गए थे और बाद में उन्हें ग्रीस में किसी को सौंप दिया गया. ग्रीस से ही एकाउंट्स से पैसा निकाला गया है.

सूत्रों का कहना है कि ना केवल पुलिसकर्मियों के एकाउंट हैक हुए हैं, बल्कि स्थानीय लोग भी इसका शिकार हुए हो सकते हैं. यही नहीं एक्सिस बैंक के अलावा भी कई अन्य बैंकों के ग्राहकों को चूना लगा हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कितने पुलिस वालों के एकाउंट हैक किए गए हैं और उनमें से कितना पैसा निकाला गया है.

Advertisement
Advertisement