scorecardresearch
 

फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर अपहरण, फिरौती और फिर पर्दाफाश

मुंबई में एक गैंग ने फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर गैंग बनाकर एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. 22 से 25 साल के लड़कों ने अपने ही एक दोस्त को अगवा कर उससे फिरौती मांगी पर पकड़े गए.

Advertisement
X
सभी आरोपी पुलिस के कब्जे में
सभी आरोपी पुलिस के कब्जे में

Advertisement

मुंबई में एक गैंग ने फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर गैंग बनाकर एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. 22 से 25 साल के लड़कों ने अपने ही एक दोस्त को अगवा कर उससे फिरौती मांगी पर पकड़े गए.

फिल्मी तर्ज पर अपहरण की घटना
दरअसल फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर मुंबई के 4 लड़कों ने मिलकर एक ऐसा प्लान बनाया जिसकी वजह से वे आज सलाखों के पीछे हैं. इन्होंने खुद को सीबीआई अफसर बताकर एक 19 साल के एक लड़के का अपहरण कर उससे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित जिगर संगोठवला की किडनैपिंग का प्लान उसके दोस्त तलाहा कुरैशी ने बनाया था.

दोस्तों ने ही रची अपहरण की साजिश
कुरैशी ने जिगर को रविवार के दिन मझगांव चलने को कहा और अपने एक और दोस्त से मिलवाया. इन लोगों ने खुद को सीबीआई अफसर बताया. जिगर इन तीनों के साथ मझगांव पहुंचा. जब जिगर अपने स्कोडा कार से मझगांव पहुंचा, तब वहां उसे एक और शख्स मिला जिसका नाम अनूप सिंह था और उसने भी खुद को सीबीआई अफसर बताया. यहां से इन चारों लड़कों ने जिगर को किडनैप कर लिया और उसे जाइलो कार से वडाला के भक्ति पार्क ले गए.

Advertisement

सभी आरोपी पकड़े गए
जिसके बाद कुरैशी ने जिगर को फिरौती की रकम सीबीआई वालों को देने के कहा, फिरौती की रकम को लेकर जिगर ने अपने पापा से बात करने बात कही तो फर्जी सीबीआई अफसर बने आरोपियों ने उसपर पैसा कुरैशी से लेने का झूठा दबाव बनाया. प्लान के मुताबिक कुरैशी ने उन लड़कों को पैसा दे दिया और फिर जिगर को छोड़ दिया गया. लेकिन जिगर की स्कोडा कार कुरैशी के पास थी. और जब जिगर ने कार मांगी तो उसने पैसों का तकादा करने लगा, जिस पर जिगर को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.

Advertisement
Advertisement