scorecardresearch
 

मुंबई में 13 बार गर्ल गिरफ्तार, बार की आड़ में होती थी जिस्‍मफरोशी

बीती रात मुंबई के अंधेरी इलाके में पुलिस ने एक बार में छापेमारी कर 13 लड़कियों के साथ ही 26 ग्राहक और बार स्टाफ को गिरफ्तार किया. बार की आड़ में जिस्‍मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था.

Advertisement
X
मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित क्‍लासिक बार
मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित क्‍लासिक बार

बीती रात मुंबई के अंधेरी इलाके में पुलिस ने एक बार में छापेमारी कर 13 लड़कियों के साथ ही 26 ग्राहक और बार स्टाफ को गिरफ्तार किया. बार की आड़ में जिस्‍मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था.

Advertisement

फर्जी ग्राहक बन किया पर्दाफाश
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को पूर्व में सूचना मिली कि अंधेरी इलाके के क्‍लासिक बार में जिस्‍मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने बार में एक फर्जी ग्राहक को भेजने का जाल बुना और डील फिक्‍स होने पर सभी को रंगेहाथ पकड़ लिया.

अमूमन हर रात मुंबई पुलिस इस तरह के बारों पर कार्रवाई करती है, लेकिन बाबजूद इसके हर रात यह गोरखधंध सजता है. बार में लड़कियों पर लाखों-करोड़ों लुटाए जाते हैं. महाराष्‍ट्र सरकार की लाख सख्‍ती के बाद भी जिस्‍मफरोशी के धंधे पर सरकार और प्रशासन लगाम कसने में असफल रही है.

Advertisement
Advertisement