मुंबई में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. वो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वो पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचा था.
पुलिस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला लड़का (19 साल) शहर में काम करने के दौरान 16 साल की लड़की के संपर्क में आया था. दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. इसके बाद उसने अगस्त 2022 से सितंबर तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसी बीच लड़की गर्भवती हो गई.
बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती थी लड़की
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब लड़की के परिवार को पता चला कि वो गर्भवती है तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसी बीच लड़की बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती थी. लड़का उससे मिलने पहुंच गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी को आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा-376 और पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. उधर, केरल के कोच्चि में 52 साल की महिला से रेप की वारदात सामने आई है. मामला अलपुज्झा इलाके का है.
इस मामले में पुलिस ने 32 साल के असम निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, 4 दिन पहले एक महिला ने वहां काम कर रहे मजदूर से नजदीकी मेट्रो स्टेशन के बारे में पूछा. मजदूर फिरदौस ने कहा कि वो उसे मेट्रो स्टेशन जाने का रास्ता बता देगा.
फिर वो उसके साथ कुछ दूर आगे गया ही था कि ब्रिज के पास मौका पाते ही उसने महिला के साथ रेप कर दिया. फिर उसके साथ मारपीट भी की. महिला इस कारण गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे जख्मी हालत में देखकर कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.