scorecardresearch
 

घास के ढेर के नीचे छिपा था 2 करोड़ ज्वेलरी लूटने वाला शख्स, मुंबई पुलिस ने दबोचा

मुंबई में हथियार के दम पर लगभग 2 करोड़ रुपये का गहना लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना 29 दिसंबर की है, जब दो अज्ञात व्यक्ति आभूषण खरीदने का नाटक करते हुए सात रास्ता सर्किल के पास ऋषभ ज्वैलर्स में गए और वहां लोगों को धमका कर आभूषण लूट लिया.

Advertisement
X
मुंबई : फरार आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई : फरार आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 ने अग्रीपाड़ा में ऋषभ ज्वेलर्स में हुई डकैती में शामिल दूसरे फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विनोद लखन पाल को 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच के बाद मध्य प्रदेश के निवाडी जिले के सिमराभाठा गांव से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के कंधारकला गांव का निवासी पाल पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसमें डकैती का एक पुराना मामला भी शामिल है. उसे सितंबर 2024 में जमानत पर रिहा किया गया था. मामले के पहले आरोपी संतोष लालता प्रसाद बालकिया को पहले उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से अग्रीपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़े गए आरोपी

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, डकैती को अंजाम देने के बाद आरोपी ठाणे के लिए टैक्सी किराए पर लेकर मौके से फरार हो गए, इसके बाद वे ऑटो-रिक्शा से भिवंडी बाईपास पहुंचे और नासिक के द्वारका सर्कल पहुंचने के लिए शेयर्ड टैक्सी का इस्तेमाल किया. वहां से वे एक निजी वाहन से भुसावल रेलवे स्टेशन पहुंचे और भोपाल के लिए ट्रेन में सवार हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Haryana: चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर बदमाशों टाइल्स से भरा ट्रक लूटा, बिना नंबर प्लेट की कार से आए थे बदमाश

जांच में जुटी पुलिस ने मार्ग पर लगे लगभग 100-150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करके उनकी गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रख रही थी. जांच में पता चला कि अभियुक्त मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में छिपे हुए थे.

घास के ढेर के नीचे छिपा हुआ था

विस्तृत जांच से विनोद पाल के पिछले अपराधों में शामिल होने की पुष्टि हुई, उसका पता लगाने के लिए, क्राइम ब्रांच ने पांच विशेष टीमें बनाईं, जिन्होंने मध्य प्रदेश के निवाडी, दतिया और टीकमगढ़ जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के झांसी और ललितपुर जिलों में गहन तलाशी ली.

यह भी पढ़ें: मुंबई: महालक्ष्मी के पास ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, करोड़ों के आभूषण चोरी, वाई-फाई राउटर भी ले उड़े चोर

पुलिस ने विनोद पाल को सिमराभाठा में अपने रिश्तेदार के पास एक कृषि क्षेत्र में छिपे हुए पाया. क्षेत्र दूर और पहुंच में चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद, टीम ने दो घंटे के ऑपरेशन के बाद अभियुक्त को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पाल घास के ढेर के नीचे छिपा हुआ पाया गया.

मामले की जांच की जा रही है

Advertisement

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए उसे अग्रीपाड़ा पुलिस को सौंप दिया जाएगा. दरअसल 29 दिसंबर को दो अज्ञात व्यक्ति आभूषण खरीदने का नाटक करते हुए सात रास्ता सर्किल के पास ऋषभ ज्वैलर्स में गए, अंदर जाते ही उन्होंने दुकान के दो कर्मचारियों को पिस्तौल और चाकू से धमकाया, उन्हें बांध दिया और 1.91 करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement