मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कारणों से शहर में एक महीने तक ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है. पुलिस ने कल एक प्रोपर्टी वेबसाइट के कर्मचारी को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का फोटो लेने के लिए एक ड्रोन का कथित इस्तेमाल करने को लेकर गिरफ्तार किया था. यह केंद्र ट्रांब के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को तीन लोग करीब 55 फुट की उंचाई पर उड़ रहे एक ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए देखे गए थे. पास के एक संस्थान में काम कर रहे एक प्रोफेसर ने अपने कैमरे से आसमान में इसकी हलचल देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी.
पुलिस कमिश्नर धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि ड्रोन का इस्तेमाल प्रोपर्टी का काम कर रहे एक पोर्टल के कर्मचारी द्वारा किया जाता था. दो और लोगों ने बार्क कैंपस के फोटो अपलोड करने के लिए इलाके के सर्वेक्षण में उसकी मदद की थी. राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा ऐसे उपकरणों के इस्तेमाल को रोकने के लिए दो अगस्त तक रोक लगा दी गई है.