scorecardresearch
 

60 साल का शातिर चोर, वारदात को अंजाम देकर बीवी को भेजे पैसे, और फिर...

मुंबई पुलिस ने एक चोर की काली करतूतों का पर्दाफाश किया है. चोरी के आरोप में जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है उसकी उम्र 60 साल है. वो नब्बे के दशक से चोरी कर रहा है. उसे पश्चिम बंगाल के मालदा में उसके गृहनगर से गिरफ्तार किया गया है. जांच में पता चला है कि उसने अपनी पत्नी को 1 लाख 85 हजार रुपये भेजे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई पुलिस की वीपी रोड थाना पुलिस ने एक चोर की काली करतूतों का पर्दाफाश किया है. इस खुलासे ने इलाके के लोगों को हैरान कर दिया है. चोरी के आरोप में जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है उसकी उम्र 60 साल है. वो अब तक एक दो नहीं चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. वो नब्बे के दशक से चोरी कर रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि पुलिस ने 60 वर्षीय सुलेमान बशीर शेख को पश्चिम बंगाल के मालदा में उसके गृहनगर से गिरफ्तार किया है. 27 दिसंबर 2022 की रात सीपी टैंक इलाके के पास भुलेश्वर में एक दुकान में चोरी हुई थी. इस वारदात को दुकान की मेटल की चादर को तोड़कर अंजाम दिया गया था.

यहां से चोर तीस हजार रुपये एक सेफ्टी लॉकर ले उड़े थे. इसमें सात लाख और डीवीआर सिस्टम भी था. इसी मामले में सुलेमान को गिरफ्तार किया गया था. अभी उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं.

पुलिस इंस्पेक्टर किशोर शिंदे और इंस्पेक्टर विनायक पाटिल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई थी. मामले का खुलासा होने पर पुलिस अधिकारी ने बताया "शेख कई वर्षों से इस अपराध में संलिप्त है. उसने कई इलाकों में सेंधमारी की है. हालिया वारदात को अंजाम देने के बाद वो कुर्ला से ट्रेन पकड़ कर बंगाल चला गया था."

Advertisement

आगे बताया कि मामले की जानकारी होने पर हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें वो देखा गया. जांच में पता चला है कि उसने अपनी पत्नी को 1 लाख 85 हजार रुपये भेजे थे. पुलिस ने उस अकाउंट को फ्रीज करा दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement