मुंबई के डोंगरी इलाके में पुलिस कांस्टबेल पर उसकी बहादुरी भारी पड़ गई. डोंगरी पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल अजय प्रभाकर गवन पर ड्यूटी के दौरान एक चोर ने हमला किया. अचानक किए इस हमले में अजय प्रभाकर की मौत हो गई.
घटना के वक्त कांस्टेबल अजय चोर को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. चोर एक बिल्डिंग में जब घुसा तो अजय ने उसका पीछा किया. अजय ने जब छत पर चढ़कर चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने लकड़ी के बड़े टुकड़े से अजय के सिर पर कई बार वार किया.
चोर के किए हमले में अजय बुरी तरह घायल हो गए. अजय को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि पड़ोसी की मदद से आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है.