scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस कांस्टेबल चला रहा था लातूर में ड्रग्स फैक्ट्री, 12 करोड़ की मेफेड्रोन बरामद

लातूर जिले के रोहिना गांव में एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा चलाई जा रही ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. DRI की टीम ने रेड कर 11 किलो 66 ग्राम मेफेड्रोन और ड्रग्स बनाने की मशीनें बरामद की हैं. फैक्ट्री से 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त हुई. कांस्टेबल प्रमोद केंद्रे समेत 5 आरोपी 14 दिन की पुलिस कस्टडी में हैं.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मुंबई पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल खुद ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहा था. DRI की टीम ने लातूर के चाकुर तहसील स्थित रोहिना गांव में यह फैक्ट्री पकड़ी और 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की.

Advertisement

DRI को मुंबई में पकड़े गए ड्रग्स केस के आरोपियों से जानकारी मिली कि लातूर में भी एक ड्रग्स फैक्ट्री चलाई जा रही है. इसी जानकारी के आधार पर टीम ने रेड की और 11 किलो 66 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 12 करोड़ रुपये बताई गई है. साथ ही ड्रग्स बनाने वाली मशीनरी को भी सील कर लिया गया है.

ड्रग्स बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़

DRI ने इस मामले में मुख्य आरोपी प्रमोद संजय केंद्रे को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. वह मूल रूप से लातूर के रोहिना गांव का निवासी है और अपने खेत में ही शेड बनाकर फैक्ट्री चला रहा था. प्रमोद केंद्रे पिछले चार महीनों से इस अवैध कारोबार में लगा था.

पुलिस कांस्टेबल समेत 5 गिरफ्तार 

Advertisement

प्रमोद के साथ चार अन्य आरोपियों मोहम्मद शेख, जुबेर मापकर, आहद मेमन और अहमद खान को भी हिरासत में लिया गया है, ये सभी मुंबई के रहने वाले हैं पुलिस ने सभी आरोपियों को चाकुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी भेजा. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement