scorecardresearch
 

महेश भट्ट को शूट कराना चाहता था रवि पुजारी, मुंबई पुलिस ने फेल किया प्लान

15 नवंबर को फिल्ममेकर महेश भट्ट को मारने की तैयारी थी. इसकी साजिश अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने रची थी. उसने अपने शूटरों को 'प्योर शॉट' देने का ऑर्डर दिया था. लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह प्लान फेल कर दिया.

Advertisement
X
महेश भट्ट (फाइल फोटो)
महेश भट्ट (फाइल फोटो)

15 नवंबर को फिल्ममेकर महेश भट्ट को मारने की तैयारी थी. इसकी साजिश अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने रची थी. उसने अपने शूटरों को 'प्योर शॉट' देने का ऑर्डर दिया था. लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह प्लान फेल कर दिया.

Advertisement

23 अगस्त को जुहू में फिल्म निर्माता करीम मरोनी के घर हुई फायरिंग के सिलसिले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि पुजारी ने मोरानी ब्रदर्स और महेश भट्ट की सुपारी के रूप में अपने शूटरों को11 लाख रुपए दिए थे. इनमें पांच लाख रुपए अकेले मोरानी फायरिंग से जुड़े आरोपियों को मिले थे.

पुजारी के गिरफ्तार साथियों ने खुलासा किया है कि रवि पुजारी ने उन्हें भट्ट की सुपारी देते हुए कहा था, 'मोरानी फायरिंग से फायदा नहीं हुआ, अब प्योर शॉट दे दो.'

मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुजारी गैंग के काम करने के तरीकों के बारे में भी बताया. पुलिस के मुताबिक सबसे पहले गैंग के सदस्य उस जगह की रेकी करते थे जहां पर वारदात को अंजाम देना होता था. इतना ही नही बिल्डिंग के वॉचमैन से दोस्ती करके अपनी नौकरी भी उस बिल्डिंग में पक्की कर लेते थे. पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि इन आरोपियों के अंतर्राष्ट्रीय संबंध है. इसमें से एक आरोपी इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रहा है.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों के पास से आठ पिस्तौल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इनके मोबाइल और वारदात के लिए इस्तेमल की जाने वाली बाइक भी जब्त की है. 28 नवंबर तक सभी पुलिस हिरासत में रहेंगे.

साल 2006 में भी महेश भट्ट के जुहू दफ्तर पर फायरिंग हुई थी. इस कांड की जिम्मेदारी भी रावि पुजारी ने ही ली थी. पिजारी ने भट्ट पर आरोप लगाया था कि वह दाउद इब्राहिम और छोटा शकील की मदद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement