मुंबई पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर बयान के मामले में नूपुर शर्मा को समन जारी किया है. मुंबई पुलिस ने नूपुर शर्मा को 25 जून को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है. नूपुर को पाइधोनी पुलिस स्टेशन में उपस्थित रहने के लिए बोला गया है.
बता दें कि रजा अकादमी की शिकायत पर पाइधोनी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है. इससे पहले नूपुर के खिलाफ मुंबई, ठाणे और पाइधोनी में केस दर्ज हुए हैं. उन्हें पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है.
नूपुर पर ठाणे में भी केस दर्ज
मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन भेजा है. पुलिस ने नूपुर को 22 जून को पेश होने के लिए कहा है. नूपुर शर्मा के खिलाफ पाइधोनी में FIR दर्ज की गई है. उनके खिलाफ ये केस रजा अकादमी ने दर्ज कराया है. उधर, मुंब्रा में मोहम्मद गुफरान खान नाम के टीचर ने नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. नूपुर के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 153A, 153 B, 295A, 298 and 505 में केस दर्ज हुआ है. इसके अलावा एक केस ठाणे में भी दर्ज कराया गया है.
पैगंबर मोहम्मद पर बयान से विवाद
बताते चलें कि नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था. इसे लेकर काफी विवाद मचा हुआ है. यहां तक कि अरब देशों ने भी इस बयान की निंदा की है. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया. उधर, कई जगहों पर नूपुर शर्मा के खिलाफ मामले भी दर्ज कराए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने भी केस दर्ज किया है
एक दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साइबर यूनिट ने नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल, शादाब चौहान और मौलाना मुफ्ती नदीम सहित 9 लोगों के खिलाफ माहौल खराब करने का केस दर्ज किया है.