इस साल गणेश विसर्जन और ईद एक ही दिन है. मुंबई में गणेश विसर्जन और ई दोनों त्योहारों को लेकर मुंबई पुलिस ने कमर कस ली और सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं. सुरक्षा में 16 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. सीसीटीवी कैमरों और एआई की मदद से स्थिति पर नजर रखी जाएगी. बताया जा रहा है 28 सितंबर को मुंबई में 5 हजार से ज्यादा सार्वजनिक गणपति का विसर्जन होना है.
दरअसल, 28 सितंबर गुरुवार को गणेश विर्सजन होना है. बताया गया है कि 5 हजार से ज्यादा सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं विर्सजन के लिए लाई जाएंगी. साथ में ईद भी है. ऐसे में पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी. इसके लिए मुंबई पुलिस ने खास तैयारी की है.
16 हजार पुलिसकर्मी, 7 हजार सीसीटीवी और एआई कैमरों से निगरानी
भीड़ पर नजर रखने के लिए 7 हजार सीसीटीवी, एआई तकनीक वाले कैमरों की मदद ली जाएगी. आयुक्त, विशेष आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, 8 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक पुलिस आयुक्त सहित मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 2866 पुलिस अधिकारी और 16250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एसआरपीएफ की 35 प्लाटून, आर.पी.एफ. प्लाटून, क्यूआरटी टीमें, आरएएफ कंपनी, होम गार्ड भी की तैनात किए गए हैं.
73 प्राकृतिक विसर्जन स्थल, 62 कृत्रिम झीलें
मुंबई के संयुक्त आयुक्त (कानून और व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने कहा ''शहर में गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे, अक्सा सहित 73 प्राकृतिक विसर्जन स्थल हैं, जो प्रमुख विसर्जन स्थल हैं. प्राकृतिक स्थानों के अलावा 162 कृत्रिम झीलों गणेश विसर्जन के लिए तैयार किए गए हैं.
बनाया गया अस्थायी नियंत्रण कक्ष
उन्होंने आगे बताया कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से सभी जगहों पर कड़े इंतजाम किये गये हैं. विसर्जन स्थल सीसीटीवी की निगरानी में हैं और प्रमुख विसर्जन स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. मशीनरी के साथ एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. साथ ही यातायात विभाग वाहनों की आवाजाही का प्रबंधन करेगा. यातायात के समुचित नियमन हेतु विभाग द्वारा उचित कदम उठाये हैं.
ईद-ए-मिलाद पर निकलेंगे जुलूस
ईद-ए-मिलाद के चलते मुंबई के कई इलाकों में जुलूस निकाले जाएंगे. इस दौरान समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की भी समुचित व्यवस्था की गई है.