scorecardresearch
 

छेड़खानी करने वालों को मुबंई पुलिस की अनोखी सजा

गणपति पूजा के दौरान छेड़खानी करने वालों खासकर कम उम्र के लड़कों और नौजवानों को मुंबई पुलिस ने अनोखे ढंग से सजा दी है. ऐसे नौजवानों को पकड़कर जेल भेजने की बजाय उन्हें उनके मां-बाप, साथियों और स्कूल-कॉलेज के अध्यापकों के सामने पेश कर रही है. यह खबर मुंबई के एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गणपति पूजा के दौरान छेड़खानी करने वालों खासकर कम उम्र के लड़कों और नौजवानों को मुंबई पुलिस ने अनोखे ढंग से सजा दी है. ऐसे नौजवानों को पकड़कर जेल भेजने की बजाय उन्हें उनके मां-बाप, साथियों और स्कूल-कॉलेज के अध्यापकों के सामने पेश कर रही है. यह खबर मुंबई के एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement

अखबार के मुताबिक इस बार गणपति उत्सव के दौरान छेड़खानी को रोकने के लिए पुलिस ने उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई. कई जगहों पर पुलिस वाले इसी मिशन के लिए तैनात किए गए थे. कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. उनके आधार पर 450 युवाओं के वीडियो निकाले गए जो छेड़खानी कर रहे थे.

पुलिसवालों ने उन वीडियो क्लिप को उन युवाओं के घर वालों को दिखाया और उन्‍हें उनकी करतूत के बारे में जानकारी दी. इससे मां-बाप बेहद शर्मिंदा हुए और उन्होंने अपने लड़कों की अच्छी खबर ली. इसी तरह से बहुत से स्कूलों और कॉलेजों में भी इन्हें दिखाया गया ताकि वहां भी उनकी क्लास ली जाए.

पुलिस ने इन लड़कों का रिकॉर्ड तैयार कर लिया है. उनके नाम और उनके फोटो अब पुलिस के पास हैं. आगे से वे सावधान रहेंगे. अगर भविष्य में वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कारर्वाई की जाएगी.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों में मुंबई में अकस्मात छेड़खानी की घटनाओं में खासी बढ़ोतरी हो गई थी. कई लड़कें लड़कियों पर अश्लील कमेंट करते थे और बदतमीजी करते थे. इसके बाद ही पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने यह आइडिया दिया, जिसका जबर्दस्त असर पड़ा.

इन वीडियो को जब लड़कों को दिखाया गया तो उन्होंने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन जब उनके मां-बाप को दिखाया गया तो कई अभिवावकों को यह देखकर यकीन ही नहीं हुआ कि उनके लाडले ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने अपने बच्चों की अच्छी खबर ली. पुलिस ने इस ऑपरेशन की सफलता के बाद इसे आगे के त्योहारों में भी जारी रखने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement