महाराष्ट्र के मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ट्रेन के खाली डिब्बे में एक महिला से कुली ने रेप किया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक महिला और उसका बेटा शनिवार रात को ट्रेन से बांद्रा टर्मिनस पहुंचे. जहां उतरने के बाद वह दूसरी ट्रेन में चढ़ गई. यह ट्रेन प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ रुकी हुई थी. इस दौरान ट्रेन में कोई दूसरा यात्री नहीं था.
हालांकि, दूसरी ट्रेन में एक कुली मौजूद था. अधिकारी ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि इसी दौरान कुली ने महिला के साथ बलात्कार किया और फिर भाग गया. इसके बाद महिला ने बांद्रा जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने कुली का पता लगाने के लिए कई निगरानी कैमरों की फुटेज देखी और उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: डेटिंग ऐप से दोस्ती, रॉ एजेंट बन विदेशी महिला से रेप... आगरा के जिम ट्रेनर की करतूत सुन सन्न रह जाएंगे!
कुली पर इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
अधिकारी ने यह भी कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि महिला बांद्रा टर्मिनस पर उतरने के बाद दूसरी ट्रेन में क्यों चढ़ी? अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुली पर भारतीय न्याय संहिता के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.
इधर, इस घटना से एक बार फिर मुंबई में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों का कहना है कि अगर मुंबई जैसे शहर में स्टेशन पर भी महिलाएं नहीं सुरक्षित हैं, तो दूसरे शहर में उनकी क्या स्थिति होगी.