scorecardresearch
 

मुंबई में पावर कट से लोकल ट्रेन हुई ठप, जो जहां था वहीं फंसा रह गया

मुंबई में काफी लंबे वक्त के बाद इस तरह बिजली भागी है, जिसका असर अलग-अलग क्षेत्रों में पड़ रहा है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई की लोकल ट्रेन पर भी असर पड़ा है, कई जगह लोकल ट्रेन रुक गई हैं.

Advertisement
X
लोकल ट्रेन पर भी पड़ा असर
लोकल ट्रेन पर भी पड़ा असर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई के बड़े इलाकों में बत्ती गुल
  • बिजली जाने से लोकल ट्रेन भी थमी
  • ट्रैफिक सिग्नल ने काम करना बंद किया

मुंबई में ग्रिड फेल होने के कारण पावर कट हो गया है. शहर के बड़े हिस्से की बिजली गुल हो गई है. मुंबई में काफी लंबे वक्त के बाद इस तरह बिजली भागी है, जिसका असर अलग-अलग क्षेत्रों में पड़ रहा है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई की लोकल ट्रेन पर भी असर पड़ा है, कई जगह लोकल ट्रेन रुक गई हैं.

Advertisement

सेंट्रल रेलवे की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि ग्रिड फेलियर के कारण मुंबई लोकल ट्रेन नहीं चल रही है, जैसे ही कोई अपडेट होगा तो साझा किया जाएगा. हालांकि, दोपहर करीब 12 बजे सेंट्रल रेलवे के स्टेशन पर बिजली वापस लौटी और अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जानकारी दी जाने लगी.

अचानक ग्रिड फेल होने के कारण कई जगह ट्रेन बीच में ही रुक गई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन सर्विस सुबह 10.05 बजे से ही रुकी हुई है. 

मुंबई के बड़े हिस्से पर ट्रैफिक सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है. साथ ही कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक सिग्नल में अवरोध पैदा हुआ है. इसके अलावा कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में लोगों के द्वारा लिफ्ट थमने की शिकायत की जा रही है. 

Advertisement

आपको बता दें कि मुंबई में बिजली संकट तब आया, जब दफ्तर से लौटने और जाने का समय है. ऐसे में लोकल ट्रेन थमने से काफी लोगों पर असर पड़ रहा है. ट्रैफिक सिस्टम काम ना करने के कारण कई जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि यातायात चलता रहे.

आपको बता दें कि मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी BEST ने इस पावर कट के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बयान में कहा है कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है. मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है. 

 

Advertisement
Advertisement