मुंबई में आज अंधेरा छा गया है. पावर ग्रिड फेल होने से मायानगरी की बत्ती गुल हो गई है. पूरा अमला सप्लाई ठीक करने में जुटा है. इसका असर भी दिखाई दे रहा है. नवी मुंबई समेत कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई फिर से शुरू हो गई है, जिससे कुछ राहत मिली है.
अभी तक जो जानकारी आ रही है उसके हिसाब से मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र, नवी मुंबई और पश्चिमी मुंबई में बिजली फिर से बहाल हो गई है. सीएसटी क्षेत्र में भी बिजली आ गई है.
इसके अलावा अस्पतालों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है. जानकारी दी गई है कि खासकर कोविड अस्पतालों में बिजली सप्लाई का असर नहीं पड़ा है और वहां पावर बैकअप से व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. इसके अलावा एयरपोर्ट ऑपरेशंस भी सामान्य बताये जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ऊर्जा मंत्री और बीएमसी चीफ से बात की है. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में बिजली की वैकल्पिक सुविधा की जाए.
BMC ने जारी किए इमरजेंसी नंबर
वहीं, दूसरी तरफ बीएमसी ने इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं. बीएमसी ने कहा है कि मुंबईकरों को अगर बिजली जाने से चलते कोई समस्या आती है तो इन इमरजेंसी नंबरों 022-22694727, 022-226947725, 022-22704403 पर कॉल किया जा सकता है.
बीएमसी की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके हिसाब से सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे ग्रिड फेल हुआ है. बिजली सप्लाई कंपनी बेस्ट ने इसकी जानकारी दी थी. बताया गया है कि कालवा में टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड फेल्योर की वजह से बिजली का ये संकट पैदा हुआ है. जिसके चलते मुंबई शहर में बिजली गुल हो गई, लोकल ट्रेन भी रुक गई.
फिलहाल, बिजली सप्लाई ठीक करने का काम किया जा रहा है.