मुंबई में मंगलवार रात जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाके दरिया बन गए. कहीं सड़कें लबालब हैं, तो कहीं घरों तक पानी पहुंच गया. गांधी मार्केट में दो फीट तक पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गईं.
मुंबई दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रात को हुई बारिश के बाद गांधी मार्केट की सड़कों पर तो 2 फीट से भी अधिक पानी भर गया था, जिसके चलते कई गाड़ियां उसमे फंस गईं. लोगों ने फोन कर मुंबई पुलिस को सूचना दी और पानी में फंसे गाड़ियों को निकलवाया.
Dear Mumbaikars,
The IMD authorities have indicated high rainfall weather for Mumbai and other adjoining districts for the next 2 days.
Please take adequate precautions and ensure safety.#Dial100 in case of an emergency.
Take care Mumbai.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 3, 2019
मुंबई में बुधवार सुबह तो बारिश नहीं हुई और लोकल ट्रेनें भी समय से चलीं, लेकिन बीएमसी ने कहा है कि मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बीएमसी ने कहा है कि मुंबईकरों से उनकी अपील है कि वे समुद्री तटों के किनारे न जाएं और जलजमाव वाले इलाकों की ओर भी न जाएं. बीएमसी ने मदद के लिए हेल्पलाइन भी जारी किया है. बीएमसी ने कहा है कि संकट होने पर संकट होने पर 1916 पर कॉल करें.
बता दें कि इस वक्त मुंबई में गणेश पूजा के पंडाल लगे हैं. लगातार बारिश की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. कुछ ही दिनों के बाद मुंबई में गणपति विसर्जन का भी दौर शुरू होगा, इसके लिए लोग समुद्र में प्रतिमा विसर्जन करने जाते हैं. इस वजह से परेशान खासी सावधानी बरत रहा है. लोगों को ज्यादा पानी में न जाने की सलाह दी गई है.