मुंबई में आफत की बारिश का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है. मुंबई डिविजन में जोरदार बारिश और जल भराव के कारण रविवार को ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इन बातों की जानकारी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी.
जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है उनमें 11041 मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस, 11019 मुंबई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 16381 मुंबई-कन्याकुमारी जयंती जनता एक्सप्रेस, 06051 एमजीआर चेन्नई-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 16613 राजकोट-कोयंबटूर एक्सप्रेस, 11014 कोयंबटूर-एलटीटी एक्सप्रेस, 12940 जयपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 17018 सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस और 12493 पुणे-हजरत निजामुद्दीन दर्शन एक्सप्रेस शामिल हैं.
जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें 11009 मुंबई-पुणे सिंगड एक्सप्रेस (28 जुलाई), 12123 मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस (28 जुलाई) , 12124 पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस (29 जुलाई), 17412 कोल्हापुर-मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस (28 जुलाई), 17411 मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस (29 जुलाई), 12127/12128 मुंबई-पुणे-मुंबई इंटरसिटी एक्सप्रेस (28 जुलाई), 12701 मुंबई-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस (28 जुलाई), 12702 हैदराबाद-मुंबई हुसैन सागर एक्सप्रेस (28 जुलाई), 17031 मुंबई-हैदराबाद एक्सप्रेस (29 जुलाई), 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस (28 जुलाई) और 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (29 जुलाई) शामिल हैं.
इससे पहले शनिवार को महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन बाढ़ के पानी में फंस गई थी. इसमें फंसे 1500 यात्रियों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के दो हेलीकॉप्टर और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की छह नौकाओं को वांगनी भेजा गया. मुंबई-कोल्हापुर ट्रेन के सैकड़ों घबराए, भूखे-प्यासे यात्रियों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मदद की अपील की थी.
शनिवार तड़के हुई भारी बारिश के चलते स्थानीय नदियों और तलाबों में बाढ़ आ गई है, जिससे बदलापुर, उल्हासनगर और वांगनी के कस्बों में पानी भर गया. इससे पहले मध्य रेलवे (सीआर) ने बाहर के खतरनाक जल स्तर को देखते हुए महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेनों से बाहर न निकलने के बाबत चेतावनी दी थी.