scorecardresearch
 

घर से निकल रहे हैं मुंबईकर, तो पहले इस मैप में देखें हर जगह का हाल

बता दें कि मुंबई में मंगलवार को 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे वर्ष 2005 में आई आपदा की याद फिर ताजा हो गई. इस मूसलाधार बारिस की वजह से मुंबई के उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई. वहीं कुछ लोगों के बहने की भी खबरें आई है.

Advertisement
X
मूसलाधार बारिश से बेहाल मुंबई
मूसलाधार बारिश से बेहाल मुंबई

Advertisement

मुंबई में हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी हैं. मंगलवार की भारी बारिश के बाद बुधवार को भी जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव है, कई रूट पर ट्रेनें और फ्लाइट देरी से चल रही हैं. प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. ऐसे में अगर आप बाहर निकल रहे हैं, यहां मैप के जरिये शहर के विभिन्न हिस्सों का हाल देख लें...

बता दें कि मुंबई में मंगलवार को 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे वर्ष 2005 में आई आपदा की याद फिर ताजा हो गई. इस मूसलाधार बारिस की वजह से मुंबई के उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई. वहीं कुछ लोगों के बहने की भी खबरें आई है.

Advertisement

BMC कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

BMC ने मुंबई के हालात देखते हुए अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रदद् कर दी हैं. बारिश के कारण मुसीबत में फंसे लोगों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया गया है. BMC ने बताया कि जल भराव पर काबू पाने के लिए छह बड़े पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं और उसके 30 हजार कर्मचारी राहत व बचाव कार्यों में लगे हैं.

मुंबई पुलिस ने लोगों को किया आगाह

मुंबई पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर पानी का स्तर गाड़ियों के टायर तक पहुंच जाए तो लोग गाड़ियों को छोड़कर पैदल निकले. मुंबई की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और मुश्किल में लोगों की मदद कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने भारी बारिश के कारण रास्तों में फंस गए लोगों से पुलिस का आपातकालीन नंबर या 100 नंबर मिलाने को या पुलिस के ट्विटर हैंडल पर संदेश भेजकर मदद मांगने को कहा है.

 

Advertisement
Advertisement